IND vs AUS: टीम इंडिया से जुड़े गौतम गंभीर, अब दूर करेंगे भारत की सबसे बड़ी दुविधा
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड में होना है। इस मैच के लिए टीम के साथ अब हेड कोच गौतम गंभीर भी जुड़ गए हैं। गंभीर व्यक्तिगत कारणों की वजह से पहले टेस्ट के बाद भारत लौट गए थे। गंभीर शनिवार और रविवार को प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ खेले गए दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच के दौरान मौजूद नहीं थे। वे 26 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया से भारत वापस आ गए थे।
गंभीर की गैरमौजूदगी में कोचिंग स्टाफ अभिषेक नायर, रेयान टेन डोशेट और मोर्ने मोर्केल ने टीम के ट्रेनिंग और कैनबरा में दो दिवसीय मैच की देखरेख की। उन्हें अब एडिलेड टेस्ट से पहले ओपनिंग पर अहम फैसला लेना है, जहां नियमित कप्तान रोहित शर्मा को लेकर पेंच फंस गया है। पहले टेस्ट में नहीं खेलने वाले रोहित इस मैच के लिए टीम के साथ जुड़ गए हैं।
Indian Head Coach Gautam Gambhir has joined the team at Adelaide 🇮🇳 [RevSportz] pic.twitter.com/4IpA8vXKZN
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 3, 2024
इस कॉम्बिनेशन के साथ आगे बढ़ सकते हैं गंभीर
उम्मीद है कि गंभीर भी पर्थ टेस्ट जीतने वाली टीम की ओपनिंग जोड़ी को ही एडिलेड टेस्ट खिलाएंगे, जहां केएल राहुल के साथ यशस्वी जायसवाल ने पारी का आगाज करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया था।
प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ भी भारत ने यशस्वी और राहुल की जोड़ी ही उतरी थी। पर्थ के अलावा इस जोड़ी ने प्रैक्टिस मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया था।
यह भी पढ़ें: कौन हैं वेंकट दत्ता? जिनके साथ बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु करने जा रही हैं शादी
प्रैक्टिस मैच में फ्लॉप रहे रोहित
ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ मैच में रोहित कुछ खास नहीं कर सके थे और सिर्फ तीन रन बना पाए थे। इस मैच का पहला दिन बारिश के चलते धुल गया। बाद में दोनों टीमों के कप्तान ने सुनिश्चित किया कि दूसरे दिन दोनों टीमें 50-50 ओवर खेलेंगी। इस मैच में भारत ने गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर छह विकेट से जीत दर्ज की। भारत की ओर से शुभमन गिल ने 50 रनों की तूफानी पारी खेली। टीम की जीत में तेज गेंदबाज हर्षित राणा का भी अहम योगदान दिया, जिन्होंने चार कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऐसी हो सकती है RCB की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, टॉप-ऑर्डर में ये धुरंधर