टीम इंडिया को जल्द ही मिल सकता है दूसरा कुलदीप यादव, 9 विकेट लेकर मचाया तहलका
Mohamed Enaan: भारतीय अंडर 19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम की ओर से फिरकी गेंदबाज मोहम्मद एनान (Mohamed Enaan) ने कमाल का प्रदर्शन किया। एनान ने अपनी फिरकी गेंदबाजी के आगे कंगारुओं को ढेर कर दिया। अब उनकी गेंदबाजी चर्चा में आ चुकी है। एनान भविष्य में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव की जगह ले सकते हैं।
मेहम्मद एनान ने मचाया तहलका
लेग स्पिनर मोहम्मद एनान पहली पारी में ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके। उन्होंने 17 ओवर में 48 रन खर्च कर 3 विकेट झटके थे। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने कमाल कर दिया। एनान, भारत की ओर से इस पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। उन्होंने 23 ओवर में 79 रन खर्च कर 6 विकेट झटक लिए। पहले ही टेस्ट मैच में 9 विकेट लेकर एनान ने तहलका मचा दिया। 17 साल के एनान को अंडर 19 विश्व कप में भी मौका मिल सकता है। वह लगातार घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। ऐसे में उन्हें भारतीय अंडर 19 टीम की ओर से खेलने का मौका मिला। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी धमाल की गेंदबाजी की थी। उन्होंने 2 मैच में 6 विकेट झटके थे।
This guy is on fire. Five-wicket haul for Mohamed Enaan. The leg spinner is having the time of his life against Australia U19. #U19Multiday #IndiaU19 pic.twitter.com/ySEvazhkZz
— Kaushik Kashyap (@CricKaushik_) October 2, 2024
भारत ने 2 विकेट से जीता मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 71.4 ओवर में 293 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 296 रन बनाए थे। भारत की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में 104 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। टीम ने 214 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 2 विकेट शेष रहते हुए 214 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया और दो टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह बने दुनिया के नंबर वन गेंदबाज, खत्म हो गई इस भारतीय बॉलर की बादशाहत