IPL 2025 में रिटेंशन नियम पर आया नया अपडेट, बढ़ सकती है रिटेन खिलाड़ियों की संख्या
Indian Premier League 2025: इंडियन प्रीमियर लीग-2025 के लिए इस बार मेगा ऑक्शन होना है। इस मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल की फ्रेंचाइजियों को बड़ी संख्या में अपने खिलाड़ियों को ऑक्शन में शामिल होने के लिए छोड़ना होगा। वहीं, कुछ खिलाड़ियों को ये फ्रेंचाइजी फिर से अपनी टीम में रिटेन कर सकेंगी। हालांकि, इनकी संख्या कितनी होगी, अभी यह तस्वीर बीसीसीआई की ओर से साफ नहीं की गई है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि आईपीएल की रिटेंशन पॉलिसी को बहुत जल्द जारी कर दिया जाएगा।
आज होगी मुंबई में बैठक
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की बैठक आज रखी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु के फोर सीजन्स होटल में ये बैठक रखी गई है, जिसमें इस नियम पर आखिरी निर्णय लिया जा सकता है। हालांकि बीसीसीआई की ओर से इस बैठक का फैसला अचानक से ही लिया गया और सभी फ्रेंचाइजी को शुक्रवार की शाम को बैठक की जानकारी दी गई। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस बैठक के बाद आईपीएल रिटेंशन की पॉलिसी के बार में ऐलान किया जा सकता है।
जल्द खत्म होगा पूरा सस्पेंस
गवर्निंग काउंसिल की बैठक में रिटेंशन की संख्या तय करने के साथ मेगा ऑक्शन की तारीख और ऑक्शन वेन्यू पर भी निर्णय लिया जा सकता है। अब तक ये माना जा रहा है कि इस बार मेगा ऑक्शन नवंबर के महीने में होगा। सऊदी अरब इस बार ऑक्शन की मेजबानी करने को इच्छुक है, अगर गवर्निंग काउंसिल मंजूरी देता है तो सऊदी अरब की मेजाबनी में ये ऑक्शन हो सकता है।
क्या लिया जा सकता है फैसला
आईपीएल में अब तक सिर्फ 4 प्लेयर्स को ही रिटेन करने का नियम था, लेकिन इस बार इनकी संख्या बढ़ सकती है। फ्रेंचाइजी 3 से 8 खिलाड़ियों के रिटेंशन की मांग कर रहे हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि बीसीसीआई 5-6 खिलाड़ियों की संख्या पर समहत हो सकता है।
ये भी पढ़ें: ICC World Cup 2024 में टीम इंडिया के वार्मअप मुकाबले आज से, जानें कहां देख सकेंगे फ्री में मैच
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: टी-20 सीरीज में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका! ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय भारतीय टीम