whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बीच टूर्नामेंट भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान, वनडे और टी-20 फॉर्मेट को कहा अलविदा

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने बीच टूर्नामेंट संन्यास का ऐलान करते हुए हर किसी को चौंका दिया है। इंडियन बैटर अब वनडे और टी-20 में खेलता हुआ दिखाई नहीं देगा।
06:21 PM Jan 03, 2025 IST | Shubham Mishra
बीच टूर्नामेंट भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान  वनडे और टी 20 फॉर्मेट को कहा अलविदा
Sheldon Jackson

Sheldon Jackson Retirement: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने विजय हजारे टूर्नामेंट के दौरान ही संन्यास का ऐलान कर दिया है। जैक्सन ने व्हाइट बॉल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है। विकेटकीपर बैटर अब वनडे और टी-20 में बल्ले से रंग जमाता हुआ दिखाई नहीं देगा। घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र को अपने दम पर कई मैचों में यादगार जीत दिला चुके जैक्सन के यूं अचानक रिटायरमेंट लेने के फैसले से हर कोई हैरान है। जैक्सन ने पंजाब के खिलाफ विजय हजारे में अपना आखिरी मुकाबला खेला, जहां उन्होंने 10 गेंदों पर 13 रन की पारी खेली।

Advertisement

जैक्सन ने किया रिटायरमेंट का ऐलान

भारतीय बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने वनडे और टी-20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। जैक्सन ने यह फैसला विजय हजारे टूर्नामेंट के बीच में लेकर हर किसी को चौंका दिया है। जैक्सन की गिनती घरेलू क्रिकेट के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर की जाती है। उन्होंने अपने टी-20 करियर में कुल 84 मैच खेले और इस दौरान जैक्सन ने 120 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 1812 रन बनाए। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में जैक्सन के बल्ले से एक शतक और 11 अर्धशतक निकले। लिस्ट-ए क्रिकेट में विकेटकीपर बैटर ने 86 मैचों की 84 पारियों में 36.25 की औसत और 83 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 2792 रन बनाए। जैक्सन ने 9 सेंचुरी और 14 फिफ्टी जमाई। लिस्ट-ए में उनका सर्वाधिक स्कोर 150 रहा, जबकि टी-20 में उनके बल्ले से 106 रन की सबसे बड़ी पारी निकली।

Advertisement

केकेआर की ओर से खेले जैक्सन

शेल्डन जैक्सन ने आईपीएल में भी अपने खेल से रंग जमाया। इंडियन प्रीमियर लीग में जैक्सन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा रहे। जैक्सन ने आईपीएल में अपना डेब्यू केकेआर की ओर से साल 2017 में किया था। इस सीजन उन्होंने कुल 4 मैच खेले और उनके बल्ले से कुल 38 रन निकले। इसके बाद जैक्सन की आईपीएल में वापसी साल 2022 में हुई। इस सीजन भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वह 5 मैचों में महज 23 रन ही बना सके। जैक्सन आईपीएल में एक अर्धशतक तक नहीं सके हैं।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो