whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Yuvraj Singh का एक ओवर में 36 रन का रिकार्ड ध्वस्त, अब 39 रन का बना कीर्तिमान

Samoa vs Vanuatu: क्रिकेट की दुनिया में अक्सर रिकॉर्ड टूटते और बनते हैं। भारत के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने टी20 क्रिकेट में एक ही ओवर में 36 रन बनाए तो माना जा रहा था कि ये रिकॉर्ड बड़ी मुश्किल से टूटेगा। लेकिन अब ये रिकॉर्ड टूट चुका है और एक ओवर में 36 की जगह 39 रन बने हैं।
10:09 AM Aug 20, 2024 IST | mashahid abbas
yuvraj singh का एक ओवर में 36 रन का रिकार्ड ध्वस्त  अब 39 रन का बना कीर्तिमान
Yuvraj Singh 6 Six

Samoa vs Vanuatu: क्रिकेट की दुनिया में आए दिन रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। टीम इंडिया के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के 1 ओवर में 36 रन बनाए तो माना जा रहा था कि ये रिकॉर्ड बड़ी मुश्किल से टूटेगा। लेकिन अब ये रिकॉर्ड टूट चुका है। अब ये नया शर्मनाक रिकॉर्ड वानुअतु के गेंदबाज नलिन निपिको के नाम दर्ज हो गया है, जिन्होंने एक ओवर में 36 की जगह 39 रन लुटा दिए हैं। नलिन निपिको टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बार 1 ओवर में 36 रन बनाए गए हैं।

Advertisement

इस दिग्गज ने लूट ली महफिल 

समोआ और वानुअतु क्रिकेट टीम के बीच टी20 मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी समोआ क्रिकेट टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज सीन कोटर 1 और डेनियल बरगेस 5 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए उतरे डेरियस विसर ने जिम्मेदारी संभाली और महज 62 गेंदों पर ही 132 रन की तूफानी बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 14 छक्के भी लगाए। डेनियल की इस पारी की मदद से ही समोआ क्रिकेट टीम 174 रन बना पाने में सफल हुई और मैच को भी अपने नाम किया।

Advertisement

एक ओवर में लुटा दिए 39 रन

वानुअतु क्रिकेट टीम के लिए 15वां ओवर लेकर आए नलिन निपिको के सामने समोआ क्रिकेट टीम के बल्लेबाज डेरियस विसर बल्लेबाजी कर रहे थे। डेरियस विसर ने इस ओवर में 6 छक्के मारे। पहली 3 गेंदों पर लगातार छक्का जड़ने के बाद आखिर की 6 गेंद पर 3 छक्के और मारे। हालांकि, नलिन ने इस दौरान 3 नो बॉल भी फेंकी।

Advertisement

ओवर में किस तरह से बने 39 रन

पहली गेंदछक्का
दूसरी गेंदछक्का
तीसरी गेंदछक्का
चौथी गेंद (नो बॉल) 0 रन
चौथी गेंदछक्का
पांचवीं गेंदडॉट बॉल
छठवीं गेंद (नो बॉल)डॉट बॉल
छठवीं गेंद (नो बॉल)छक्का
छठवीं गेंदछक्का

युवराज सिंह की कर ली बराबरी 

डेरियस विसर ने इस मैच में एक ओवर में कुल 6 छक्के लगाए हैं। इंटरनेशनल टी20 मैच के एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले वो दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। डेरियस विसर से पहले ये कारनामा युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी कर चुकी हैं।

अब तक टी20 क्रिकेट में 1 ओवर में बने सर्वाधिक रन 

रन बल्लेबाज टीम विपक्षी टीम वर्ष 
39डेरियस विसरसमोआवानुअतु2024
36युवराज सिंहभारतइंग्लैंड2007
36किरोन पोलार्डवेस्टइंडीजश्रीलंका2021
36रोहित शर्मा/रिंकू सिंहभारतअफगानिस्तान2024
36दीपेंद्र सिंह ऐरीनेपालकतर2024
36निकोलस पूरनवेस्टइंडीजअफगानिस्तान2024

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो