RR vs LSG Playing 11: लखनऊ की ओर से डेब्यू करेंगे पडिक्कल, राजस्थान देगी आवेश को मौका
IPL 2024, RR vs LSG Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के तीसरे दिन भी रोमांच का तड़का लगने वाला है। IPL 2024 में रविवार को भी 2 मुकाबले देखने को मिलेंगे। दिन के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम अपने पहले मैच केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स से टकराएगी। केएल राहुल चोट के बाद वापसी कर रहे हैं, ऐसे में सभी की निगाहें उन्हें पर होंगी।
ये खिलाड़ी हुए बाहर
टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए बुरी खबर सामने आई थी। स्पिनर एडम जैम्पा पर्सनल रीजन के चलते IPL 2024 से बाहर हो गए थे। साथ ही RR ने चोट के चलते प्रसिद्ध कृष्णा को खो दिया था। सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड किए गए देवदत्त पडिक्कल अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी के खिलाफ LSG से डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। पडिक्कल को संभवतः राहुल की जगह ओपनिंग के लिए भेजा जाएगा। वहीं राहुल मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं।
Khamma Ghani, Jaipur 🙏💙 pic.twitter.com/AO71QyW92M
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 23, 2024
आवेश खान को किया था ट्रेड
वेस्टइंडीज के पावरहाउस रोवमैन पॉवेल राजस्थान रॉयल्स के लिए एक फिनिशर का रोल प्ले करते नजर आ सकते हैं। साथ ही मिडिल ऑर्डर में शिमरोन हेटमायर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल टीम को मजबूती प्रदान करते नजर आएंगे। 17वें सीजन की शुरुआत से पहले राजस्थान ने आवेश खान को LSG से ट्रेड किया था। ऐसे में आवेश भी राजस्थान की ओर से डेब्यू कर सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11: जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट।
इम्पैक्ट प्लेयर: कुणाल सिंह राठौड़, शुभम दुबे, संदीप शर्मा, नंद्रे बर्गर, टॉम कोहलर-कैडमोर।
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, दीपक हुडा, केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई।
इम्पैक्ट प्लेयर: काइल मेयर्स, शिवम मावी, मयंक यादव, मोहसिन खान, प्रेरक मांकड़।
दोनों टीमों का स्क्वॉड
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शुभम दुबे, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, रोवमैन पॉवेल, कुणाल सिंह राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, डोनोवन फरेरा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आबिद मुश्ताक, तनुश कोटियन।
लखनऊ सुपर जाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़ , यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली, मोहम्मद अरशद खान।
ये भी पढ़ें: IPL 2024 के बीच संन्यास का ऐलान! पहले मैच के बाद ही RCB के दिग्गज ने दिया बड़ा संकेत
ये भी पढ़ें: GT vs MI: हार्दिक की बेवफाई का बदला लेगी गुजरात! गिल की सेना में जुड़ सकते हैं ये 4 विदेशी खिलाड़ी