होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

IPL 2024: कब होता है 5-5 ओवर का मैच? जानें बारिश के बाद खेल के नियम

IPL 2024 Rains Rule: आरसीबी और सीएसके के मैच में भी बारिश पड़ने की संभावना है। यदि बारिश से मैच रद्द हुआ तो आरसीबी को नुकसान होगा क्योंकि उसके पास 12 ही अंक हैं।
12:41 AM May 17, 2024 IST | Pushpendra Sharma
RCB vs CSK IPL 2024 Weather
Advertisement

IPL 2024 Rains Rule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के दो मुकाबलों में बारिश की वजह से मैच रद्द करना पड़ा। गुजरात टाइटंस को अपने दोनों मुकाबलों में एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा। पहले उसका एक मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रद्द हुआ तो वहीं दूसरा मुकाबला गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुआ। इन दो मैचों के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर भी चिंता बढ़ गई है।

Advertisement

चिन्नास्वामी में बारिश का अनुमान

18 मई को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में भी बारिश का अनुमान है। ऐसे में कहा जा रहा है कि ये मैच 5-5 ओवर का हो सकता है। आइए आपको बताते हैं कि 5-5 ओवर का नियम कब लागू होता है और बारिश के बाद खेल के नियम क्या कहते हैं।

मैच पूरा कराए जाने की संभावना

आईपीएल के मैचों की शुरुआत शाम 7.30 बजे से होती है। जबकि टॉस 7 बजे से होता है। इसके बाद यदि किसी मैच में बारिश पड़ती है तो कम से कम ओवर में मैच पूरा कराए जाने की संभावना देखी जाती है। यदि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अपने पूरे ओवर खेल चुकी होती है, तो डीएलएस पद्धति से कम से कम ओवर में मैच कराए जाने की संभावना देखी जाती है।

Advertisement

कम से कम 5 ओवर से निकाला जाता है नतीजा

उसी के आधार पर रन और ओवर कम कर टार्गेट दिया जाता है। एक अनुमान के मुताबिक, एक घंटे में 14.11 ओवर के हिसाब से ओवर कम करने की गणना देखी जाती है। दूसरी ओर किसी मैच में नतीजा निकालने के लिए दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 5 ओवर देने पड़ते हैं।

कट ऑफ टाइम 10.56 बजे तक  

वहीं यदि बारिश नहीं रुकती तो दोनों टीमों को 5-5 ओवर देने का प्रावधान है। आईपीएल के किसी मैच में 5-5 ओवर का कट ऑफ टाइम 10.56 बजे तक का है। यानी इस समय तक 5-5 ओवर तक का मैच कराए जाने की संभावना देखी जाती है। बारिश से बाधित मैच को पूरा कराने के लिए लगभग 1 घंटा अतिरिक्त मिलता है। इसके लिए एक्सटेंशन विंडो 12 बजे तक मिलती है। यदि इस बीच बारिश रहती है और मैच कराए जाने की कोई भी संभावना नजर नहीं आती तो इसे रद्द कर दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट बांट दिया जाता है।

तीन घंटे 20 मिनट तक पूरा होना चाहिए मैच

नियमानुसार, सामान्य मैच को तीन घंटे और 20 मिनट के अंदर पूरा हो जाना चाहिए। इसमें इनिंग ब्रेक के साथ स्ट्रेटेजिक टाइम आउट भी शामिल रहता है। दोपहर 3.30 बजे से शुरू होने वाले मैच को रात 8 बजे तक पूरा किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: IPL 2024: CSK के पास टॉप-2 में आने का मौका, समझें Playoffs का खास समीकरण 

ये भी पढ़ें: IPL 2024: बारिश ने बदले प्लेऑफ के सभी समीकरण, SRH क्वालीफाई, RCB की बढ़ी टेंशन 

ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: धोनी ने बढ़ाई बेंगलुरु के बल्लेबाजों की टेंशन, मुकाबले से पहले किया गेंदबाजी का अभ्यास 

ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: फैन को टिकट खरीदने पर हुआ 3 लाख का नुकसान, पुलिस ने दर्ज किया केस 

ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: 5-5 ओवर का हुआ मैच, तो बढ़ जाएगी आरसीबी की मुश्किल

Open in App
Advertisement
Tags :
CSK vs RCBIPL 2024RCB vs CSK
Advertisement
Advertisement