IPL 2024 की खोज हैं ये 5 खिलाड़ी, T-20 सीरीज में मिल सकती है जगह
IPL 2024 Five Players Team India Chance: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में कई खिलाड़ियों ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से महफिल लूटी। इन युवा खिलाड़ियों ने न केवल बल्लेबाजी, बल्कि गेंदबाजी और ऑलराउंडर प्रदर्शन से हैरान किया। आईपीएल के इस प्रदर्शन के बाद इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिलना तय माना जा रहा है। इन 5 खिलाड़ियों में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग, केकेआर के बल्लेबाज हर्षित राणा, PBKS के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह का नाम शामिल है।
कैसा रहा इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन?
SRH के प्लेयर अभिषेक शर्मा ने इस आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 16 मुकाबलों में 32.27 के औसत और 204.22 के स्ट्राइक रेट से 484 रन जड़े। जिसमें तीन अर्धशत शामिल रहे। रियान पराग की बात की जाए तो उन्होंने 15 मुकाबलों में 52.09 के औसत और 149.22 के स्ट्राइक रेट से 573 रन बनाए।
WHAT. A. CHASE 🧡
A 🔟-wicket win for @SunRisers with more than 🔟 overs to spare!
Scorecard ▶️ https://t.co/46Rn0QwHfi#TATAIPL | #SRHvLSG pic.twitter.com/kOxzoKUpXK
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2024
हर्षित राणा ने गेंदबाजी में बटोरी चर्चा
केकेआर के खिलाड़ी हर्षित राणा अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से चर्चा बटोरते नजर आए। हर्षित ने 13 मैचों में 19 विकेट चटकाए। वहीं पंजाब किंग्स टीम के खिलाड़ी शशांक सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन कर चौंकाया। उन्होंने 14 मैचों में 44.25 के औसत और 164.65 के स्ट्राइक रेट से 354 रन जड़े। गेंदबाजी में उन्होंने एक विकेट भी चटकाया। पीबीकेएस के एक और खिलाड़ी ने भी अपने धमाकेदार प्रदर्शन से फैंस को खुश किया। आशुतोष शर्मा ने 11 मैचों में 27 के औसत और 167.26 के स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए।
Thank you IPL 2024 for giving us 2 gems - Shashank Singh and Ashutosh Sharma ❤❤ pic.twitter.com/OD9dCVkj8w
— Utsav 💔 (@utsav__45) May 27, 2024
कब मिल सकता है मौका?
टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इन युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है। सिलेक्टर की नजर इन प्लेयर्स पर जरूर रहेगी। इन खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज में जगह मिल सकती है। इस सीरीज को 6 जुलाई से जिम्बाब्वे में खेला जाएगा। पांच मैचों की टी-20 सीरीज 14 जुलाई तक चलेगी। उम्मीद की जा रही है कि इन 5 खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: रिंकू सिंह की जुबां पर आया वर्ल्ड कप का नाम, इंटरव्यू में बताई दिल की बात
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा और सूर्यकुमार…दोनों को किया बाहर, विराट को सौंपी कप्तानी, पूर्व दिग्गज ने चुनी अनोखी प्लेइंग 11