ये भी पढ़ें: DC Vs RR: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने
IPL 2024: क्रिकेटर अभिनव मुकुंद ने निकाला बाउंड्री विवाद का तोड़, बोले- इससे चीजें पारदर्शी हो जाएंगी
IPL 2024 DC vs RR: आईपीएल में अंपायर के कई फैसलों पर विवाद हो चुका है। दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में संजू सैमसन के विकेट पर घमासान मचा हुआ है। क्रिकेटप्रेमियों का एक धड़ा कह रहा है कि शाई होप का कैच क्लीन था।
ऐसे में संजू सैमसन को आउट देने का निर्णय सही था, तो दूसरा धड़ा मान रहा है कि शाई होप का पैर बाउंड्री रोप से टच हो गया था। ऐसे में संजू को नॉट आउट मानकर इसे छक्का दिया जाना चाहिए था। हालांकि ये पहला मौका नहीं है, जब बाउंड्री के नजदीक की गई फील्डिंग पर बवाल हुआ हो। ऐसे विवाद आगे न हों, इसका समाधान निकालने के लिए एक क्रिकेटर ने अपना आइडिया दिया है।
समय बचाने वाला फैसला होगा
दरअसल, संजू सैमसन के विकेट पर मचे बवाल के बीच भारतीय खिलाड़ी अभिनव मुकुंद ने इस विवाद का तोड़ दिया है। अभिनव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- मैं पिछले कुछ समय से लगातार बाउंड्री के नियम में बदलाव के बारे में कह रहा हूं। यह खास तौर पर टी20 क्रिकेट में समय बचाने वाला फैसला होगा। साथ ही आज के बाद विवादों को खत्म करने वाला भी निर्णय हो सकता है।
I've been saying for a while now about a rule change that needs to come up with regards to the boundary. That will be the biggest time saver in T20s and after today a controversy killer. Ball crosses the rope on the full it's a 6, ball rolls along the ground and touches the rope…
— Abhinav Mukund (@mukundabhinav) May 7, 2024
रोप को छूने से कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए
अभिनव के अनुसार, जब गेंद सीधा रस्सी को पार करती है तो 6 रन बनता है। जबकि गेंद जमीन पर लुढ़कती जाती है और रस्सी को छूती है तो 4 रन बनता है। इसे सरल रखना होगा। अभिनव का मानना है कि फील्डर के रस्सी को छूने से कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। चाहे बाउंड्री पर फील्डिंग करके चौके-छक्के को रोकना हो या फिर कैच। इससे चीजें पारदर्शी हो जाएंगी।
Touch and go 🧐#TATAIPL #DCvRR #IPLonJioCinema pic.twitter.com/a6VfsA7OHG
— JioCinema (@JioCinema) May 7, 2024
इसके बाद उनसे एक यूजर ने पूछा- क्या होगा यदि कोई व्यक्ति अपने नियंत्रण में बॉडी के साथ लाइन के अंदर एक शानदार कैच ले ले और गेंद सीमा रेखा के पार चली जाए? इसके जवाब में अभिनव मुकुंद ने लिखा- उसे आउट माना जाएगा।
टच करने से कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए
इसके साथ ही एक यूजर ने पूछा- फिर मैच में बाउंड्री रोप का क्या उद्देश्य रह जाएगा? जिसके जवाब में अभिनव ने कहा- चौका या छक्का देने का निर्णय करने के लिए फील्डर के बाउंड्री को टच करने या न करने से कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। इसके बाद एक यूजर ने पूछा- यदि फील्डर छलांग लगाकर कैच पकड़ ले और रस्सी पर गिर जाए तो यह बल्लेबाज के साथ अन्याय होगा। अभिनव ने इसका जवाब देते हुए कहा- वैसे भी यह गेंदबाजों के लिए अनुचित है कि हम छोटे मैदानों पर खेलते हैं। एक फुट की रस्सी सही नहीं है।
On a lighter note,the catch seems to have the same reaction the optical illusion whatsapp forwards did a few years ago. Same picture but few people see the foot touching rope,few see the shadow of the fielder only. Doesn't matter,none of our opinions mattered only the 3rd…
— Abhinav Mukund (@mukundabhinav) May 7, 2024
इसके बाद अभिनव ने अपनी बात इस पोस्ट के साथ खत्म की- हल्के-फुल्के अंदाज में कहें तो कैच पर वैसा ही रिएक्शन दिख रहा है, जैसा ऑप्टिकल इल्यूजन व्हाट्सएप फॉरवर्ड में कुछ साल पहले दिखा था। ये ठीक वही तस्वीर है। कुछ लोगों को रस्सी को छूता हुआ पैर दिख रहा है, कुछ को सिर्फ फील्डर की परछाई दिख रही है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, हमारी राय का कोई मतलब नहीं है। अभिनव मुकुंद इन दिनों जियोसिनेमा पर कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं। वह भारत के लिए 7 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: ‘आखिर में अंपायर का फैसला…’ संजू सैमसन के विकेट विवाद पर संगाकारा ने तोड़ी चुप्पी
ये भी पढ़ें: IPL 2024: संजू सैमसन को BCCI ने दी सजा, अंपायर से बहस करना पड़ा भारी
ये भी पढ़ें: IPL 2024: संजू सैमसन को क्यों नहीं दिया गया DRS, क्या कहता है नियम?
ये भी पढ़ें: DC vs RR: अंपायरिंग पर फूटा फैंस का गुस्सा, एक मैच में दो बार उठे सवाल
ये भी पढ़ें: DC vs RR: राजस्थान ने छेड़ी ‘नट-बोल्ट’ की बहस, मैक्गर्क के तूफान से मिला करारा जवाब
ये भी पढ़ें: DC vs RR: ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर क्यों नहीं खेल रहे? संजू सैमसन ने बताई वजह
ये भी पढ़ें: संजू सैमसन ने रचा इतिहास, बने आईपीएल में ऐसा करने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज