IPL 2024: हार्दिक पांड्या के GT छोड़ने पर आशीष नेहरा ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कर दिया हैरान
IPL 2024 Ashish Nehra On Hardik Pandya: आईपीएल 2024 का आगाज होने में अब एक सप्ताह से भी कम का समय बचा हुआ है। इस बार हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस से नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस की तरफ से खलते हुए दिखाई देंगे। वहीं हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस छोड़ने के बाद अब पहली बार टीम के कोच आशीष नेहरा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। हार्दिक पांड्या को लेकर गुजरात के कोच आशीष नेहरा का बयान सामने आया है।
हार्दिक को लेकर आशीष का चौकाने वाला बयान
दरअसल आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस छोड़कर अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में वापस आ गए थे। इतना ही नहीं मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक का नया कप्तान बनाया। जिसके बाद मुंबई इंडियंस और हार्दिक पांड्या को काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा।
वहीं हार्दिक के गुजरात टाइटंस छोड़ने को लेकर टीम के कोच आशीष नेहरा ने बताया कि मैंने कभी भी हार्दिक को रुकने के लिए मनाने की कोशिश नहीं की। जिस तरह से यह खेल आगे बढ़ रहा है, हमें इस तरह के और भी बदलाव देखने को मिलेंगे जैसे फुटबॉल के अंतरराष्ट्रीय क्लब बाजार में होता है। यानी आशीष नेहरा का साफ कहना है कि उन्होंने हार्दिक को गुजरात में रुकने के लिए नहीं मनाया वो जाना चाहते थे और चले गए।
I never tried to convince Hardik to stay back. The way this sport is moving, we will see more such transfers like it happens in soccer's international club market: GT coach Ashish Nehra #IPL2024 pic.twitter.com/XAzAsskS0b
— Press Trust of India (@PTI_News) March 16, 2024
हार्दिक ने गुजरात को बनाया था चैंपियन
आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस पहली बार टूर्नामेंट का हिस्सा बनी थी। इस सीजन गुजरात ने हार्दिक को खरीदा था और टीम की कमान भी पांड्या के हाथों में सौपी थी। पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। अपनी कप्तानी में हार्दिक ने पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया था।
Some bonds never change my brother but only get stronger 🤗 Excited to work together again ❤️❤️❤️@KieronPollard55 pic.twitter.com/O8ImODNX8Q
— hardik pandya (@hardikpandya7) March 16, 2024
इसके बाद आईपीएल 2023 में भी टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा था और गुजरात फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि इस बार गुजरात टाइटंस अपने दूसरे आईपीएल खिताब से चूक गई थी और फाइनल में एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने हार्दिक की गुजरात को हराकर खिताब पर पांचवीं बार कब्जा किया था।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: एक्सीडेंट के बाद आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हुआ खिलाड़ी, गुजरात टाइटंस को लगा एक और झटका
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024 से पहले श्रीलंका को मिला नया कोच, दिग्गज को मिली जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: क्या भारत में नहीं होगा आईपीएल का दूसरा फेज? लोकसभा चुनाव की तारीखों के बाद खड़ा हुआ सवाल