IPL 2024: CSK का एक और स्टार हुआ चोटिल, गेंदबाजी करने के दौरान बीच मैदान गिर पड़े खिलाड़ी!
IPL 2024: आईपीएल 2024 के आगाज से पहले सीएसके को एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं। पहले तो चेन्नई के घातक बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे चोटिल होकर बाहर हो गए। फिर सीएसके के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना चोटिल होकर 4-5 हफ्ते के आईपीएल से बाहर हो गए। इसके बाद अब टीम को एक और झटका लगा है। इससे टीम की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। आईपीएल 2024 से पहले सीएसके का एक और तेज गेंदबाज चोटिल होकर मैदान से बाहर चला गया है। अब सीएसके किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगी, यह भी चिंता का विषय बना हुआ है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: हार्दिक ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर साध ली चुप्पी, मार्क बाउचर ने किया ऐसा इशारा, बदल गया सवाल
मैदान पर गिर पड़े खिलाड़ी
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच के बीच सीएसके को बड़ा झटका लग गया। बांग्लादेश का धाकड़ गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं। खिलाड़ी गेंदबाजी कराने के दौरान ही अचानक पिच पर गिर पड़े। खिलाड़ी को फौरन स्ट्रेचर पर लेटाकर बाहर लेकर जाया गया। यह घटना 48वें ओवर की है। इस ओवर से पहले तक रहमान ने 9 ओवर डाल दिए थे, जिसमें उन्होंने 2 विकेट भी झटके थे। इस कड़ी में जब वह 42वें ओवर में गेंदबाजी कराने के लिए आए थे, इस दौरान भी खिलाड़ी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। वह इस दौरान भी पिच पर ही गिर गए थे, हालांकि उन्होंने किसी तरह खुद को संभाल लिया था।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: सुपर कंप्यूटर ने कर दी भविष्यवाणी, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही बता दिया प्वाइंट्स टेबल
टेंशन में माही की टीम
मुस्तफिजुर रहमान पहले से ही दिक्कतों का सामना कर रहे थे, लेकिन फिर भी वह 48वें ओवर में गेंदबाजी के लिए पहुंच गए थे। इस दौरान एक बार फिर से वह पिच पर ही गिर पड़े। इस बार उन्हें अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उन्हें बार-बार क्रैंप की दिक्कतें आ रही थी। तभी उन्हें स्ट्रेचर पर लेटाकर बाहर लेकर जाया गया। इसके बाद बाकी के बचे ओवर सौम्य सरकार ने डाले थे। इससे ना सिर्फ बांग्लादेश की टेंशन बढ़ गई है, बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स भी इससे टेंशन में आ गई है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: KKR ने खेला मास्टरस्ट्रोक, ऑस्ट्रेलिया से बुलाया खूंखार तेज गेंदबाज, IPL में आएगी बल्लेबाजों की शामत
ओपनिंग मैच में प्लेइंग इलेवन पर सवाल
चेन्नई की टीम ने मुस्तफिजुर रहमान को 2 करोड़ की रकम देकर खरीदी थी। चेन्नई को खिलाड़ी से काफी आस थी। वर्तमान में चेन्नई को मुस्तफिजुर की बहुत जरूरत थी। चेन्नई के लिए खेलने वाले श्रीलंका का तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना पहले ही चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। ऐसे में मुस्तफिजुर ही पथिराना की कमी पूरा करने वाले थे, लेकिन आईपीएल के आगाज से ठीक पहले वह भी चोटिल हो गए हैं। वह कब तक ठीक हो पाएंगे, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। चेन्नई को 22 मार्च को बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2024 का ओपनिंग मैच खेलना है। ऐसे में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि 3 खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद सीएसके किस प्लेइंग के साथ उतरती है।