CSK vs GT: होम ग्राउंड पर सीएसके ने फिर मारी बाजी, गुजरात का विजय अभियान थमा
IPL 2024 CSK vs GT: आईपीएल 2024 में सातवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच को चेन्नई सुपर किंग्स ने 63 रनों जीत लिया है। इस टूर्नामेंट में चेन्नई के ये लगातार दूसरी जीत है। जबकि गुजरात की ये पहली हार है। 207 रनों का पीछा करते हुए गुजरात की टीम 143 रन ही बना सकी। गुजरात की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 37 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ऋद्धिमान साहा और डेविड मिलर ने 21-21 रनों की पारी खेली। वहीं विजय शंकर ने 12 और उमरजई ने 11 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और मुस्तफिजुर ने 2-2-2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा पथिराना ने एक विकेट हासिल किया।
𝗩𝗶𝗻𝘁𝗮𝗴𝗲 𝗠𝗦𝗗 😎
An excellent diving grab behind the stumps and the home crowd erupts in joy💛
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE#TATAIPL | #CSKvGT pic.twitter.com/n5AlXAw9Zg
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2024
चेन्नई ने बनाए थे 206 रन
इस मैच में टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस ने पहले गेंदबाजी की थी। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट खोकर 20 ओवर में 206 रन बनाए थे। चेन्नई की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान दुबे ने दो चौके और 5 शानदार छक्के लगाए। इसके अलावा सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र ने 46-46 रनों की पारी खेली। इसके अलावा डेरिल मिचेल ने नाबाद 24 रन बनाए।
Chennai Super Kings bowlers on 🔝 #GT lose their 7th wicket courtesy of another outfield catch!
Follow the match ▶️https://t.co/9KKISx5poZ#TATAIPL | #CSKvGT pic.twitter.com/isvK4OVz4n
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2024
वहीं गुजरात टाइटंस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राशिद खान ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए। राशिद ने 4 ओवर में 49 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन और मोहित शर्मा ने 1-1-1 विकेट हासिल किया।
ये भी पढ़ें:- CSK vs GT: चेन्नई को मिला ड्वेन कॉन्वे का परफेक्ट रिप्लेसमेंट, पहले ओवर से ही करता है कुटाई
ये भी पढ़ें:- SRH vs MI Head To Head: हैदराबाद के लिए आसान नहीं होगी जीत, कागजों पर भारी है मुंबई
ये भी पढ़ें:- CSK vs GT: चेन्नई की भीड़ देखकर हड़बड़ा गए शुभमन गिल!, टॉस के दौरान कर बैठे बड़ी गलती