whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

CSK vs LSG: मार्कस स्टोइनिस का तूफान, ये हैं CSK की हार के 3 गुनहगार

IPL 2024 CSK vs LSG: चेन्नई सुपर किंग्स को अपने होम ग्राउंड में करारी हार का सामना करना पड़ा। बोर्ड पर एक अच्छा स्कोर बनाने के बाद उसके गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए। जिसका खामियाजा सीएसके को भुगतना पड़ा।
11:54 PM Apr 23, 2024 IST | Pushpendra Sharma
csk vs lsg  मार्कस स्टोइनिस का तूफान  ये हैं csk की हार के 3 गुनहगार
IPL 2024 CSK vs LSG

IPL 2024 CSK vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मंगलवार को खेले गए मुकाबले में एलएसजी ने दमदार जीत दर्ज की। लखनऊ की टीम ने 211 रनों का टारगेट 19.3 ओवर में ही पूरा कर लिया। एलएसजी ने ये मैच 6 विकेट से जीत लिया। उनकी इस जीत में मार्कस स्टोइनिस की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का बड़ा योगदान रहा। स्टोइनिस ने तूफान मचाते हुए शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 63 गेंदों में 13 चौके-6 छक्के ठोक 196.83 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 124 रन जड़े। इस मैच में चेन्नई के अच्छे स्कोर के बावजूद गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। कहीं न कहीं खराब फील्डिंग भी वजह बनी। आइए जानते हैं चेन्नई की हार के 3 गुनहगार कौन हैं...

मुस्तफिजुर रहमान

मुस्तफिजुर रहमान ने इस मैच में काफी रन लुटाए। उन्होंने 3.3 ओवर में 51 रन लुटा दिए। मुस्तफिजुर ने केवल एक विकेट निकाला। इसके बाद उनकी खूब पिटाई हुई। एक समय कांटे का मैच होने के बावजूद मुस्तफिजुर ने 18वें ओवर में 15 रन लुटा दिए। आखिरी ओवर में भी उनकी जमकर पिटाई हुई। लाइन-लेंथ से बाहर नजर आए मुस्तफिजुर रहमान ने पहली पर छक्का, दूसरी पर चौका खाया। फिर तीसरी गेंद नो बॉल डाल दी। जिस पर चौका आया। फिर तीसरी गेंद दोबारा डाली गई तो उस पर चौका खा लिया। इस तरह एलएसजी ने ये मैच तीसरी गेंद पर जीत लिया। आखिरी ओवर की तीन गेंदों में उन्होंने 19 रन लुटाए।

ये भी पढ़ें: ‘उसे देश के लिए खेलने से ज्यादा IPL में मजा आता है’, CSK स्टार के साथी का दावा

शार्दुल ठाकुर 

इम्पेक्ट प्लेयर के तौर पर आए शार्दुल प्रभाव नहीं छोड़ सके। उन्होंने 3 ओवर में 42 रन खाए। शार्दुल को एलएसजी के बल्लेबाजों ने जमकर कूटा। वह चेन्नई को ब्रेकथ्रू नहीं दिला पाए। शार्दुल विकेट में खाली हाथ रहे।

तुषार देशपांडे 

तुषार देशपांडे भी काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 3 ओवर में 34 रन लुटाए। तुषार को भी एक भी सफलता नहीं मिली। वे इस मैच में काफी महंगे साबित हुए। हालांकि मथीशा पथिराना ने अच्छी गेंदबाजी की, उन्होंने दो विकेट भी लिए, लेकिन 19वें ओवर में उनकी खूब पिटाई हुई। लाइन-लेंथ से बाहर नजर आए मथीशा पथिराना के इस ओवर में 15 रन आए।

ये भी पढ़ें: CSK vs LSG: शतक लगाकर रुतुराज गायकवाड़ ने रच दिया इतिहास, बने पहले कप्तान 

ये भी पढ़ें: क्या कैच है! KL Rahul ने चीते की तरह लगाई छलांग, एक हाथ से पकड़ लिया अद्भुत Catch, देखें वीडियो

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो