CSK vs LSG: शतक लगाकर रुतुराज गायकवाड़ ने रच दिया इतिहास, बने पहले कप्तान
CSK vs LSG Ruturaj Gaikwad Century : आईपीएल 2024 में 39वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 210 रन बनाए हैं। चेन्नई की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कमाल की शतकीय पारी खेली। आईपीएल इतिहास में गायकवाड़ का ये दूसरा शतक है।
शतक के साथ गायकवाड़ ने रचा इतिहास
रुतुराज गायकवाड़ इस मैच में अलग ही लय में दिखाई दिए। शुरुआत से ही गायकवाड़ लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे। इस मैच में गायकवाड़ ने गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। गायकवाड़ ने बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों पर नाबाद 108 रनों की पारी खेली।
That 𝗧𝗢𝗡 𝗨𝗣 moment 💯
Ruturaj Gaikwad has graced Chennai with his graceful century 😍👌
Watch the match LIVE on @officialjiocinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #CSKvLSG pic.twitter.com/eSAamjQcEs
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2024
अपनी पारी के दौरान गायकवाड़ ने 12 चौके और 3 शानदार छक्के जड़े। रुतुराज गायकवाड़ अब आईपीएल इतिहास में सीएसके की तरफ से शतक लगाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। इससे पहले आजतक सीएसके का कोई भी कप्तान ये कारनामा नहीं कर पाया था।
RUTURAJ GAIKWAD BECOMES THE FIRST CSK CAPTAIN IN IPL HISTORY TO SCORE A CENTURY. 🤯💥 pic.twitter.com/e5ARtU8HVx
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 23, 2024
सीएसके ने बनाए 210 रन
इस मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 210 रन बनाए थे। सीएसके की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 108 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शिवम दुबे ने महज 27 गेंदो पर 66 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान शिवम ने 3 चौके और 7 शानदार छक्के जड़े। इसके अलावा मिचेल ने 11 और जडेजा ने 16 रन बनाए। वहीं इस मैच में धोनी को णहज एक गेंद खेलने के लिए मिली जिसपर धोनी ने शानदार चौका जड़ा था।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: युजवेंद्र चहल को RCB ने क्यों नहीं खरीदा? टीम निदेशक ने बताई सबसे बड़ी गलती
ये भी पढ़ें:- यशस्वी जायसवाल का सपना हुआ पूरा, महान खिलाड़ी को सामने देख खुशी का नहीं रहा ठिकाना