CSK vs RCB: पहले मैच में 2 स्टार खिलाड़ियों के बिना उतरेगी चेन्नई, पिछले IPL में दिखाया था जलवा
IPL 2024 CSK vs RCB: आईपीएल 2024 का आगाज अब से 48 घंटे बाद होने वाला है। पहले मुकाबले में आमने-सामने होंगी इस टूर्नामेंट की दो सबसे पॉपुलर टीमें, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु। इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास की यह 32वीं भिड़ंत होगी। यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक में होगा और इस मैदान पर टीम बतौर डिफेंडिंग चैंपियन अपनी होम ऑडियंस के सामने उतरेगी। मगर इस टीम के लिए पहले मैच में दो खिलाड़ी नहीं शामिल होंगे जो पिछले सीजन टीम के लिए ट्रॉफी उठाते नजर आए थे।
कौन हैं वो 2 खिलाड़ी?
अगर उन दोनों खिलाड़ियों की बात करें तो यह विदेशी खिलाड़ी हैं। एक बेहतरीन बल्लेबाज है तो दूसरा बेहतरीन गेंदबाज। इन दोनों ने पिछले साल चेन्नई को पांचवां खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। हम बात कर रहे हैं न्यूजीलैंड के स्टार ओपनर डेवोन कॉन्वे और श्रीलंका के उभरते हुए सितारे मथीसा पाथिराना की। इन दोनों ने पिछले सीजन में जलवा दिखाया था, मगर आगामी सीजन के कुछ शुरुआती मैचों से बाहर हैं। साथ ही अभी इनकी वापसी पर सस्पेंस बना हुआ है।
A prelude to the insider point of view of ALL THINGS YELLOVE! 💛
All yours in a few hours! 📹🔜#WhistlePodu #AllThingsYellove 🦁💛 pic.twitter.com/Pgdjk9bvmV
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 20, 2024
पिछले सीजन कैसा रहा था प्रदर्शन?
मौजूदा समय में चोट से जूझ रहे कॉन्वे और पाथिराना की बात करें तो पिछले सीजन दोनों ने कमाल का प्रदर्शन किया था। कॉन्वे ने 16 मुकाबलों में 672 रन बनाए थे। वहीं पाथिराना ने 12 मैचों में 19 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की थी। आगामी सीजन में टीम को निश्चित ही इन दोनों की कमी खलेगी। फिलहाल डेवोन कॉन्वे की जगह रचिन रविंद्र पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं पाथिराना की जगह बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को टीम में जगह मिल सकती है।
Yellove looks good on you, Rachin! 🤩💛#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/j8GxlbEC6c
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 20, 2024
सीएसके का पूरा स्क्वाड
एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, रवींद्र जड़ेजा, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, मिचेल सैंटनर , महेश थीक्षाना, दीपक चाहर, राजवर्धन हंगरगेकर, तुषार देशपांडे, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, अजय मंडल, निशांत सिंधु, शेख रशीद, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डैरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली, डेवोन कॉन्वे, मथीशा पाथिराना।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: सूर्यकुमार यादव के बिना कैसी होगी MI की प्लेइंग 11, क्या अर्जुन तेंदुलकर को मौका देंगे हार्दिक?
यह भी पढ़ें- IPL 2024: क्या श्रेयस अय्यर टीम इंडिया को दे रहे धोखा? बिना फिट हुए ही खेलेंगे आईपीएल