IPL 2024 CSK vs RCB: Dream 11 Team बनाने के टिप्स, इन 11 खिलाड़ियों पर जरूर लगाएं दांव
IPL 2024 CSK vs RCB Dream 11 Team: आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। इस सीजन का पहला मुकाबला आरसीबी और सीएसके के बीच होने वाला है। यह ओपनिंग मैच चेन्नई के चेपॉक में खेला जाएगा। इस मैच के पहले कई आंकड़े सामने आ रहे हैं। हेड टू हेड में चेन्नई का पलड़ा भारी है। वहीं चेपॉक में भी सीएसके का आरसीबी के सामने बेहतरीन रिकॉर्ड है। चेपॉक की पिच को अमूमन स्लो पिच का दर्जा मिला हुआ है। ऐसे में ड्रीम 11 टीम बनाने से पहले कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें।
चेपॉक में 8 बार सीएसके और आरसीबी का सामना हुआ है, उसमें से सात बार चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी है। अब आईपीएल 17 के पहले मुकाबले में फिर से दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। इस मैच में आप भी अगर अपनी फैंटेसी टीम बनाने की सोच रहे हैं तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें। चेपॉक में काफी हाईस्कोरिंग मैच नहीं होते हैं। यहां हमेशा से ही 160,170 का लक्ष्य काफी माना जाता है। ऐसे में टॉस की भूमिका अहम हो सकती है।
💛❤️ over the years!
The two teams meet again tomorrow 😎
Which is your favourite #CSKvRCB moment of all time?#TATAIPL pic.twitter.com/klZWM7g2ta
— IndianPremierLeague (@IPL) March 21, 2024
इन बातों का रखें ध्यान (Fantasy Tips)
फैंटेसी टीम बनाते वक्त ध्यान रखें कि चेपॉक में ऑलराउंडर्स कमाल कर सकते हैं। उनके अलावा इस मैदान पर वही बल्लेबाज जलवा दिखा सकते हैं जो क्लास के साथ सधी हुई बल्लेबाजी करना भी जानते हैं। वहीं स्लो आर्म पेसर जैसे दीपक चाहर, आकाशदीप इस मैदान पर फिट हो सकते हैं।
क्या हो सकती है आपकी ड्रीम 11 टीम
- विकेटकीपर- एमएस धोनी
- बल्लेबाज- विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, रचिन रविंद्र
- ऑलराउंडर- शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, डैरिल मिचेल, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल
- गेंदबाज- दीपक चाहर, आकाशदीप
- कप्तान- शिवम दुबे, उपकप्तान- विराट कोहली
Watch your back, @imVkohli 😁@RCBTweets fans, rate @Gmaxi_32's Virat Kohli impression from 1 - 10 ✍️#TATAIPL pic.twitter.com/kHlIPsHoOA
— IndianPremierLeague (@IPL) March 20, 2024
सीएसके और आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11
CSK Probable Playing 11: रुतुराज गायकवाड़, रचिन रविंद्र, डैरिल मिचेल, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली/समीर रिजवी, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान।
RCB Probable Playing 11: फाफ दु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, करण शर्मा, आकाशदीप।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: CSK और RCB के बीच होगी भिड़ंत, देखें दोनों टीमों की संभावित Playing 11
यह भी पढ़ें- IPL 2024: चेपॉक में खेला जाएगा ओपनिंग मैच, जानें यहां RCB और CSK का कैसा है रिकॉर्ड