DC vs GT: रसिक सलाम डार ने किया कमाल, ये हैं गुजरात की हार के 3 जिम्मेदार
IPL 2024 DC vs GT: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच बुधवार को दिल्ली में खेला गया मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ 224 रन जड़े। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम लक्ष्य के करीब तक पहुंची, लेकिन 4 रन से मुकाबला हार गई। दिल्ली की जीत में अनजान गेंदबाज रसिक सलाम डार का बड़ा योगदान रहा।
जम्मू कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज ने इम्पेक्ट प्लेयर के तौर पर एंट्री की और 4 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट चटकाए। रसिक ने अंडर प्रैशर बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने साई सुदर्शन, शाहरुख खान और साई किशोर के बड़े विकेट लिए। वहीं इस हार में गुजरात के कुछ खिलाड़ियों का योगदान रहा। आइए जानते हैं गुजरात की हार के 3 जिम्मेदार कौन हैं...
मोहित शर्मा
गुजरात के गेंदबाज मोहित शर्मा ने 4 ओवर में 18.25 की इकोनॉमी से 73 रन लुटाए। वह गुजरात को एक भी विकेट नहीं दिला सके। उन्होंने अपने आखिरी ओवर में 31 रन दिए। ऋषभ पंत ने उन्हें जमकर कूटा। लाइन-लेंथ से बाहर नजर आए मोहित शर्मा की गेंदबाजी के चलते दिल्ली ने 224 रन ठोक डाले। मोहित की गेंदबाजी गुजरात की हार का बड़ा कारण बनी।
ये भी पढ़ें: धोनी के छक्कों में कहां से आती है इतनी पावर? परशुराम महतो की भैंसों के दूध का कमाल
Captain Rishabh Pant led from the front in style as he becomes the Player of the Match 🏆#DC move to no. 6️⃣ on the points table 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/48M4ajbLuk#TATAIPL | #DCvGT pic.twitter.com/rSfz7BVylH
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2024
नूर अहमद
इस मैच में नूर अहमद भी काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने भी खूब रन लुटाए। नूर ने 3 ओवर में 12 की इकोनॉमी से 36 रन दिए। नूर को सिर्फ एक विकेट मिला। उन्होंने अक्षर पटेल को आउट किया।
ये भी पढ़ें: DC vs GT: गिरूंगा, पर छोडूंगा नहीं…ऋषभ पंत के छक्के से ज्यादा चौके के चर्चे, Acrobatic Batting ने भरा रोमांच
Rasikh Salam with his maiden #TATAIPL wicket 😎
Sai Sudharsan departs after a well-compiled 65(39)
Follow the Match ▶️ https://t.co/48M4ajbLuk#DCvGT pic.twitter.com/GrYFrBtUpW
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2024
साई किशोर
साई किशोर ने अपने एक ओवर में 22 रन लुटाए। गेंदबाजी के बाद उनसे उम्मीद थी कि वे बल्लेबाजी में जिम्मेदारी निभाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। 19वें ओवर में जब दूसरे छोर पर राशिद खान को मजबूत बल्लेबाज की जरूरत थी, तब वह रसिक सलाम डार की गेंद पर बोल्ड हो गए। साई किशोर का गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा। इस हार के बाद गुजरात की टीम 9 में से 5 मुकाबले हारकर पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर पहुंच गई है। अब उसके लिए प्लेऑफ में जगह बनाना मुश्किल होता जा रहा है।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: रवींद्र जडेजा की जगह खतरे में, इस दिग्गज ऑलराउंडर ने ठोका दावा