ये भी पढ़ें: IRE vs PAK: बाबर आजम ने रचा इतिहास, तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: IPL 2024: जोस बटलर, विल जैक्स और रीस टॉप्ले ने छोड़ा टीम का साथ, घर हुए रवाना
IPL 2024 DC vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। कैपिटल्स ने इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रनों से हराया। खास बात यह है कि दिल्ली की जीत से राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा फायदा हुआ है।
राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई है। उसके पास 12 मैचों में 16 अंक और +0.349 की नेट रन रेट है। अब सीएसके 16 और सनराइजर्स हैदराबाद 18 अंक तक ही पहुंच सकती हैं। राजस्थान की नेट रन रेट बेहतर होने से वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई है। रॉयल्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है।
Make way for the 𝗥𝗮𝗷𝗮𝘀𝘁𝗵𝗮𝗻 𝗥𝗼𝘆𝗮𝗹𝘀 🩷
They become the second team to 𝙌𝙪𝙖𝙡𝙞𝙛𝙮 for the #TATAIPL 2024 Playoffs 🥳
Which 2️⃣ teams will join the race? 🤔
Points Table 👉 https://t.co/3ESMiCruG5@rajasthanroyals pic.twitter.com/5uwWKfTDfc
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2024
इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स को खुद इस जीत के बावजूद नुकसान हुआ है। इस जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। हालांकि इसके बावजूद वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी क्योंकि उसकी नेट रन रेट माइनस में है और 14 अंकों वाली दूसरी टीमों सीएसके और एसआरएच की नेट रन रेट उससे बेहतर है। कैपिटल्स के पास -0.377 की नेट रन रेट है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स का सफर भी लगभग खत्म हो गया है। उसके पास -0.787 की नेट रन रेट है और वह सातवें स्थान पर है।
Ishant Sharma stars as Delhi Capitals end their league stage with a win over LSG - both sides are effectively out of playoff contention with negative NRRs #DCvLSG #IPL2024
👉 https://t.co/CNBuvIoKqj pic.twitter.com/IbhfswkP58
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 14, 2024
अगर वह अगले मुकाबले में जीत दर्ज भी कर लेती है तो प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर रहेगी। दरअसल, आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों की नेट रन रेट काफी बेहतर है। दोनों के बीच होने वाले मुकाबले में से एक टीम जीत दर्ज करेगी। जिससे उसकी नेट रन रेट बेहतर हो जाएगी। सीएसके के पास अभी 14 पॉइंट और +0.528 की नेट रन रेट और आरसीबी के पास 12 पॉइंट और +0.387 की नेट रन रेट है।
JIOCINEMA POSTER FOR IPL PLAY-OFFS. 💥
- CSK vs RCB, The biggest clash awaits. pic.twitter.com/aZ6tSudmf3
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 14, 2024
ये भी पढ़ें: IPL 2024: जोस बटलर को कौन करेगा रिप्लेस? टॉम कोहलर कैडमोर का नाम आया सामने
अब कैपिटल्स की जीत के बाद असली जंग चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बची है। सनराइजर्स के दो मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के खिलाफ हैं। उसके पास 12 मैचों में 14 पॉइंट और +0.406 की नेट रन रेट है। सनराइजर्स का प्लेऑफ में क्वालीफाई करना लगभग तय माना जा रहा है। यदि उसे अपने दोनों मुकाबलों में हार मिलती है तो वह प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी। बताते चलें कि तीन टीमें पहले से ही क्वालीफाई से बाहर हैं। इनमें गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स का नाम शामिल है।