ये भी पढ़ें: DC Vs RR: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने
IPL 2024: पार्थ जिंदल ने संजू सैमसन के विकेट पर तोड़ी चुप्पी, अपने रिएक्शन पर दिया बयान
Parth Jindal Sanju Samson: दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल अपने एक रिएक्शन की वजह से चर्चा में हैं। राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए आईपीएल के 56वें मुकाबले के दौरान पार्थ जिंदल संजू सैमसन के विकेट पर जोश में नजर आए। वह आउट है...आउट है...कहकर अपने इमोशन जता रहे थे। जिसका वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। पार्थ जिंदल फैंस के भी निशाने पर हैं और उन्हें अपने रिएक्शन के लिए ट्रोल किया जा रहा है। कुछ लोगों से उन्हें आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है। अब पार्थ जिंदल ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
उन्होंने हम सभी को चिंता में डाल दिया
दिल्ली कैपिटल्स के मालिक मैच खत्म होने के बाद संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले के पास गए और उनसे बातचीत की। उन्होंने इसका एक वीडियो शेयर कर अपने एक्स हैंडल पर लिखा- मनोज और संजू के साथ बातचीत करना बहुत अच्छा लगा। कोटला में उनकी पावर हिटिंग देखना अविश्वसनीय था। उन्होंने हम सभी को बहुत चिंता में डाल दिया। इसलिए जब वह आउट हुए तो हमारी प्रतिक्रिया ज्यादा ही उत्साहपूर्ण थी। उन्हें बधाई देने का भी सौभाग्य मिला। हमारे लड़कों ने शानदार जीत हासिल की।
Was lovely interacting with Manoj and Sanju - was incredible to witness his power hitting at the Kotla - he got us all extremely worried and hence the animated reaction when he was out! Had the pleasure of congratulating him as well. Great win by our boys! https://t.co/6luOM4UnTe
— Parth Jindal (@ParthJindal11) May 8, 2024
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये पूरा मामला संजू सैमसन के विवादित विकेट के बाद हुआ। संजू 16वें ओवर में राजस्थान रॉयल्स को जीत की तरफ बढ़ा रहे थे। वह 86 रन बनाकर खेल रहे थे। कांटे की टक्कर के बीच मुकेश कुमार के इस ओवर की चौथी गेंद पर संजू ने बड़ा शॉट लगाकर गेंद को बाउंड्री पार कराना चाहा, लेकिन बाउंड्री रोप के पास शाई होप ने उनका कैच पकड़ लिया। इस कैच पर खूब बवाल हुआ।
Parth Jindal 🗣️ “Was lovely interacting with Manoj and Sanju - was incredible to witness his power hitting at the Kotla - he got us all extremely worried and hence the animated reaction when he was out! Had the pleasure of congratulating him as well." (DC) pic.twitter.com/TxEbkKa4Fa
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952_) May 8, 2024
The decisions by umpires in this season are below average. Sanju samson catch was not clean. He has been given out without examining the catch properly ..!!#SanjuSamson pic.twitter.com/TfQd0YMHNN
— Haroon Mustafa (@CRICFOOTHAROON) May 7, 2024
दोनों खेमों में मच गई खलबली
ये देखा गया कि क्या शाई होप का पैर बाउंड्री से टच हुआ है। आखिरकार थर्ड अंपायर ने इसे क्लीन कैच माना और संजू को आउट करार दे दिया। इसके बाद संजू अंपायर से एक बार और चेक करने के लिए डीआरएस लेने की भी मांग करते नजर आए। हालांकि उनकी ये मांग दरकिनार कर दी गई।
Touch and go 🧐#TATAIPL #DCvRR #IPLonJioCinema pic.twitter.com/a6VfsA7OHG
— JioCinema (@JioCinema) May 7, 2024
इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के खेमे में खलबली मच गई। दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग और राजस्थान रॉयल्स के कोच कुमार संगकारा कुछ कहते नजर आए, तो दूसरी ओर पार्थ जिंदल भी काफी एक्साइटेड नजर आए। वह संजू को आउट देने के लिए शोर मचाने लगे।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: ‘आखिर में अंपायर का फैसला…’ संजू सैमसन के विकेट विवाद पर संगाकारा ने तोड़ी चुप्पी
ये भी पढ़ें: IPL 2024: संजू सैमसन को BCCI ने दी सजा, अंपायर से बहस करना पड़ा भारी
ये भी पढ़ें: IPL 2024: संजू सैमसन को क्यों नहीं दिया गया DRS, क्या कहता है नियम?
ये भी पढ़ें: DC vs RR: अंपायरिंग पर फूटा फैंस का गुस्सा, एक मैच में दो बार उठे सवाल
ये भी पढ़ें: DC vs RR: राजस्थान ने छेड़ी ‘नट-बोल्ट’ की बहस, मैक्गर्क के तूफान से मिला करारा जवाब
ये भी पढ़ें: DC vs RR: ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर क्यों नहीं खेल रहे? संजू सैमसन ने बताई वजह
ये भी पढ़ें: संजू सैमसन ने रचा इतिहास, बने आईपीएल में ऐसा करने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज