whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL 2024: संजू सैमसन को क्यों नहीं दिया गया DRS, क्या कहता है नियम?

IPL 2024 DC vs RR: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) के विकेट को लेकर काफी ड्रामा हुआ। संजू अंपायर से बहस करते नजर आए।
01:08 AM May 08, 2024 IST | Pushpendra Sharma
ipl 2024  संजू सैमसन को क्यों नहीं दिया गया drs  क्या कहता है नियम
Sanju Samson Controversy DC vs RR

IPL 2024 DC vs RR: राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज संजू सैमसन के विकेट को लेकर खूब ड्रामा हुआ। अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन विवादित तरीके से आउट हुए। उन्हें 16वें ओवर में शाई होप ने बाउंड्री रोप के पास कैच पकड़कर आउट किया। शाई के इसी कैच पर जमकर बवाल हुआ। इसके बाद संजू सैमसन मैदानी अंपायर से चर्चा करते नजर आए। उन्होंने डीआरएस की भी मांग की, लेकिन उन्हें नहीं दिया गया। आइए जानते हैं कि डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) के लिए नियम क्या कहता है।

Advertisement

थर्ड अंपायर का निर्णय फाइनल 

नियम के तहत मैदानी अंपायर अपने विवेक से थर्ड अंपायर से सलाह लेकर निर्णय दे सकते हैं। उदाहरण के तौर पर कैच के बारे में ऑन फील्ड और थर्ड अंपायर निर्णय ले सकते हैं, लेकिन एक बार डिसीजन देने के बाद इस पर दोबारा रिव्यू नहीं लिया जा सकता। बता दें कि कैच को लेकर सॉफ्ट सिग्नल नियम खत्म कर दिया गया है। अब कैच के मामले में थर्ड अंपायर का निर्णय ही फाइनल होता है। यानी थर्ड अंपायर ही ये तय करता है कि कैच हुआ या नहीं।

Advertisement

वाइड और नो-बॉल के लिए प्रावधान

हालांकि इस बार आईपीएल और डब्ल्यूपीएल में सिर्फ नो बॉल और वाइड बॉल के कॉल पर डीआरएस लेने का प्रावधान रखा गया है। कैच के मामले में थर्ड अंपायर के रिव्यू और निर्णय के बाद दोबारा रिव्यू नहीं लिया जा सकता। इसलिए मैदानी अंपायर ने संजू सैमसन को डीआरएस नहीं दिया।

Advertisement

फैंस बोले- जल्दी लिया गया फैसला 

हालांकि फैंस का कहना है कि संजू सैमसन को रिव्यू दिया जाना चाहिए था। अगर रिव्यू नहीं था तो कम से उसे बार-बार चेक किया जाता। संजू के विकेट के बारे में फैसला महज एक मिनट में ले लिया गया। जबकि वाइड बॉल के रिव्यू को कम से कम 3 से 5 मिनट तक चेक किया गया।

ये भी पढ़ें: DC vs RR: अंपायरिंग पर फूटा फैंस का गुस्सा, एक मैच में दो बार उठे सवाल

स्मार्ट रिप्ले सिस्टम लागू

आपको बता दें कि IPL के इस सीजन में स्मार्ट रिप्ले सिस्टम को लागू कर दिया गया है। इस सिस्टम के जरिए हॉक आई के आठ हाई स्पीड कैमरे मैदान पर मौजूद होते हैं। जिससे अंपायर को हर एंगल से फैसले लेने में आसानी होती है।

ये भी पढ़ें: DC vs RR: राजस्थान ने छेड़ी ‘नट-बोल्ट’ की बहस, मैक्गर्क के तूफान से मिला करारा जवाब 

ये भी पढ़ें: DC vs RR: ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर क्यों नहीं खेल रहे? संजू सैमसन ने बताई वजह 

ये भी पढ़ें: संजू सैमसन ने रचा इतिहास, बने आईपीएल में ऐसा करने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज 

ये भी पढ़ें: DC Vs RR: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो