IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स में हुई धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, अब दिखेगा DC का जलवा
IPL 2024 Delhi Capitals: आईपीएल 2024 का आगाज दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुछ खास नहीं रहा है। दिल्ली को इस सीजन के अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब ने इस मैच को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया था। लेकिन अब दिल्ली को हराना इतना आसान नहीं होगा, दिल्ली में धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री हो चुकी है। खिलाड़ी लंबे समय से चोटिल होने के कारण बाहर थे। वह पहला मुकाबला भी नहीं खेल सके थे, लेकिन अब वह वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दिल्ली को अगला मुकाबला 28 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है। इस मैच में यह धाकड़ खिलाड़ी खेलने नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें:- MI Vs GT: मैच के दौरान भिड़े हार्दिक-रोहित के फैंस, जमकर चले लात-घूंसे; सामने आया वीडियो
चोटिल होने के कारण बाहर थे खिलाड़ी
ऋषभ पंत की टीम में साउथ अफ्रीका के किफायती तेज गेंदबाज की वापसी हो गई है। एनरिक अर्नो नोकिया का नाम दिल्ली कैपिटल्स के स्क्वाड में शामिल हो चुका है। ऐसे में खिलाड़ी अगले मुकाबले में जलवा बिखेरते नजर आएंगे। दिल्ली का अगला मुकाबला जयपुर के स्टेडियम में होने वाला है। इस मुकाबले में एनरिक अर्नो नोकिया का जलवा देखने को मिलेगा। स्टार खिलाड़ी की वापसी से दिल्ली की बॉलिंग लाइन अप काफी मजबूत हो गई है। ऐसे में विरोधी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें काफी बढ़ गई है। खिलाड़ी की पीठ में दिक्कत थी, लेकिन अब वह फिट हो चुके हैं और अगला मैच खेल सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- MI Vs GT: हार्दिक के सामने बेबस नजर आए रोहित!, नए कप्तान के इशारों पर नाचते दिखे; देखें Video
आईपीएल में कैसा है खिलाड़ी का रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीकी गेंदबाज के पास कुल 40 आईपीएल मैच खेलने का अनुभव है। उन्होंने इस दौरान कुल 53 विकेट अपने नाम किए हैं। नोकिया का आईपीएल में बेस्ट प्रदर्शन 33 रन देकर 3 विकेट लेने का है। उन्होंने 24.15 की औसत से गेंदबाजी की है। ऐसे में खिलाड़ी की वापसी करोड़ों फैंस के लिए गुड न्यूज है। वह आईपीएल 2021 में ही दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े थे। पहली बार दिल्ली ने उन्हें 89.82 लाख देकर अपनी टीम में शामिल किया था। इसके बाद दिल्ली उन्हें 6.5 करोड़ देकर रिटेन करती रही है। अब देखने वाली बात होगी अगले मुकाबले में खिलाड़ी की वापसी से दिल्ली कैपिटल्स को जीत का स्वाद चखने को मिलता है या फिर नहीं।
ये भी पढ़ें:- MI Vs GT: हार्दिक पांड्या को ले डूबा ओवर कॉन्फिडेंस, पहले ही मुकाबले में मुंह की खानी पड़ी