whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL 2024: आईपीएल 17 से 8 बड़े खिलाड़ी हुए बाहर, 3 नए प्लेयर्स की एंट्री कंफर्म; 6 टीमों को लगा झटका

IPL 2024 Eight Big Players Injury Ruled Out: आईपीएल 2024 से पहले आठ बड़े खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं और इसके बाद छह टीमों को झटका लगा है। वहीं इन खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद तीन नए खिलाड़ियों की भी टूर्नामेंट में एंट्री हो गई है। इस लिस्ट में चार ऐसे अंग्रेज खिलाड़ी हैं जिन्होंने फिट होने के बावजूद नाम वापस ले लिया है।
06:06 PM Mar 14, 2024 IST | Priyam Sinha
ipl 2024  आईपीएल 17 से 8 बड़े खिलाड़ी हुए बाहर  3 नए प्लेयर्स की एंट्री कंफर्म  6 टीमों को लगा झटका
IPL 2024 Eight Players Ruled Out

IPL 2024 Eight Big Players Injury Ruled Out: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें संस्करण का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट से पहले कई टीमों को बड़ा झटका लगा है। अभी तक आठ बड़े खिलाड़ी आगामी आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। इसके अलावा रिप्लेसमेंट के तौर पर तीन नए खिलाड़ियों की भी आईपीएल 17 में एंट्री हो गई है। वहीं इंजरी के कारण छह टीमें दिक्कत में दिखी हैं। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के नाम शामिल हैं। अभी इसके अलावा भी कई खिलाड़ियों की फिटनेस चर्चा का विषय है। उनकी वापसी पर सस्पेंस है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे बड़े नाम भी इसमें शामिल हैं।

Advertisement

कौन से 8 खिलाड़ी हुए बाहर?

अगर जो खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं उनकी बात करें तो सबसे बड़ा नाम है मोहम्मद शमी का जो पैर में चोट के कारण आईपीएल 2024 से बाहर हो चुके हैं। इसके अलावा गुजरात टाइटंस को दूसरा झटका लगा है मैथ्यू वेड के रूप में जो शुरुआती कुछ मैचों से शेफर्ड शील्ड के कारण बाहर रहेंगे। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। सीएसके के ओपनर डेवोन कॉन्वे को भी आगामी पूरे सीजन से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने बाहर करार दिया है।

Advertisement

इसके अलावा चार ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि इंग्लैंड के हैं उन्होंने फिट होने के बावजूद बिना कारण के नाम वापस ले लिया है। उन चार खिलाड़ियों में नाम हैं जेसन रॉय और गस अटकिंसन के जो केकेआर का हिस्सा थे। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के पेसर मार्क वुड और दिल्ली कैपिटल्स के हैरी ब्रूक ने भी आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है। इन अंग्रेज खिलाड़ियों के नाम वापस लेने पर बड़ा विवाद भी हो रहा है।

Advertisement

3 नए खिलाड़ियों की हुई एंट्री

इसके अलावा जो खिलाड़ी बाहर हुए हैं उनके रिप्लेसमेंट के रूप में भी कुछ खिलाड़ियों की आईपीएल 2024 में एंट्री होगी। मार्क वुड की जगह लखनऊ की टीम ने शमार जोसेफ को साइन किया था। इसके अलावा केकेआर ने जेसन रॉय की जगह फिल साल्ट और अटकिंसन की जगह दुश्मंथा चमीरा को शामिल कर लिया था। अभी कुछ खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की फ्रेंचाइजीज को तलाश है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: क्या आईपीएल से बैन होंगे अंग्रेज? भारतीय दिग्गज ने उठाए बड़े सवाल

यह भी पढ़ें- IPL 2024: रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या को किया माफ! बुमराह भी हुए खुश, MI के नए Video से तस्वीर साफ

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो