whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

GT Vs SRH: गुजरात ने जीता मैच, बल्लेबाजी में सुदर्शन-मिलर तो गेंदबाजी में मोहित शर्मा चमके

GT Vs SRH: आईपीएल 2024 के 12वें मैच में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया है। गुजरात की ये इस टूर्नामेंट की दूसरी जीत है। तो वहीं हेदराबाद की दूसरी हार है।
06:55 PM Mar 31, 2024 IST | Vishal Pundir
gt vs srh  गुजरात ने जीता मैच  बल्लेबाजी में सुदर्शन मिलर तो गेंदबाजी में मोहित शर्मा चमके
IPL 2024 GT vs SRH

IPL 2024 GT Vs SRH: आईपीएल 2024 का 12वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को गुजरात टाइटंस ने जीत लिया है। सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए थे, जिसके बाद गुजरात के सामने जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य था। गुजरात ने इस लक्ष्य को 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टूर्नामेंट में गुजरात की ये दूसरी हार है तो वहीं हैदराबाद की दूसरी हार है।

Advertisement

साई सुदर्शन और डेविड मिलर ने खेली शानदार पारी

गुजरात टाइटंस की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान साई ने 4 चौके और एक शानदार छक्का लगाया। इसके अलावा डेविड मिलर ने नाबाद 44 रनों की पारी खेली। मिलर ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए। वहीं कप्तान शुभमन गिल ने 28 गेंदों पर 36 रन बनाए। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शाहबाज, पैट कमिंस और मयंक ने 1-1-1 विकेट हासिल किए।

Advertisement

हैदराबाद बनाए थे 162 रन

मैच में टॉस जीतकर हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 168 रन बनाए थे। हैदराबाद की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद ने 29-29 रनों की पारी खेली। इसके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 24 और शाहबाज ने 22 रनों की पारी खेली।

Advertisement

वहीं गुजरात टाइटंस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे। मोहित ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा राशिद खान, उमरजई, उमेश और नूर अहमद ने 1-1-1-1 विकेट झटका था।

ये भी पढ़ें:- DC vs CSK Toss Update: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, पृथ्वी शॉ को मिला मौका

ये भी पढ़ें:- GT Vs SRH: मोहित शर्मा की बेहतरीन गेंदबाजी, 1 चौका तक नहीं लगा पाए हैदराबाद के धुरंधर

ये भी पढ़ें:- GT Vs SRH: वॉशिंगटन सुंदर ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, IPL में 2 खिलाड़ियों ने ही किया है ऐसा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो