IPL 2024: इन दो खिलाड़ियों के लिए आखिरी चांस, देखें GT और SRH की संभावित Playing 11
IPL 2024 GT vs SRH 12th Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का 12वां मुकाबला रविवार दोपहर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। अब तक के खेले गए मैचों में दोनों ही टीमों ने अपने नाम एक-एक जीत दर्ज की है। शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच मुकाबला जीता था। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए दूसरे मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के प्रदर्शन की बात करें तो टीम काफी बेहतर फॉर्म में नजर आ रही है।
पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने पैट कमिंस की अगुवाई में मुंबई इंडियंस को 31 रनों से मात दी थी। इस मुकाबले में हैदराबाद ने टी20 में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड 277 का स्कोर बनाया था और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम दर्ज किया। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के नाम यह रिकॉर्ड था जो उसने 2013 में 263 रन बनाकर बनाया था। अब बारी है जब गुजरात और हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी।
Sharma x Gill 🤝
Sharma Sr. x Gill Sr. 🫶Wholesome vibes only 🥹🧡 pic.twitter.com/d3V9ioKBtq
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 29, 2024
टी नटराजन की होगी वापसी!
अभी तक इस सीजन के हिसाब से देखें तो सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा गुजरात टाइटंस के ऊपर भारी लग रहा है। दोनों मैच में टीम ने अपने टैलेंट को दिखाया है। बल्लेबाजी के अलावा टीम की गेंदबाजी भी ठीकठाक रही है। तीसरे मैच में अगर टी नटराजन फिट हुए तो इस मैच में उनकी वापसी पक्की है। वहीं आपको बता दें कि उन्होंने कोलकाता के खिलाफ सनराइजर्स के पहले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी। मैच में नटराजन ने 32 रन देकर 3 विकेट लिए थे। अगर वो फिट रहते हैं, तो उन्हें टीम में जयदेव उनादकट की जगह शामिल किया जा सकता है।
उमेश और साहा को मिलेगा एक और मौका?
वहीं मोहम्मद शमी के चोटिल होने की वजह से उमेश यादव उनकी जगह संभालते हुए दिखे हैं, मगर उमेश अच्छे फॉर्म में नहीं दिखाई दे रहे हैं। अब तक हुए दो मुकाबलों में उन्होंने मात्र दो विकेट ही अपने नाम किए हैं। हालांकि, गुजरात के पास कार्तिक त्यागी जैसा टैलेंटेड गेंदबाज है। ऐसे में ये देखना होगा कि कप्तान शुभमन गिल दोनों में से किसको अगले मैच में मौका देते हैं। मगर उम्मीद है कि उमेश को एक मौका और मिलेगा। इसके अलावा रिद्दिमान साहा भी दो मैचों में 21 और 19 रन ही बना पाए हैं। मगर उनके अनुभव और विकेटकीपिंग एबिलिटी को देखते हुए कप्तान गिल उन्हें एक और मौका दे सकते हैं। मगर इन दोनों के लिए इसे आखिरी मौका कह सकते हैं।
Good to see you again, mawas 🧡 pic.twitter.com/lj5he3UXI7
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 29, 2024
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11
शुभन गिल (कप्तान), रिद्दिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, अजमतुल्लाह ओमरजई, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर. साई किशोर, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11
मयंक अग्रवाल, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), मयंक मार्कंडेय, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: RCB की आलोचना, एक खिलाड़ी को जगह नहीं देने पर उठ रहे सवाल; 41 गेंदों पर ठोक चुका है शतक
यह भी पढ़ें- IPL 2024: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में क्यों फेल हुई मुंबई इंडियंस? सामने आईं 3 बड़ी वजह