IPL 2024: हार्दिक पांड्या का मुरीद हुआ पूर्व दिग्गज, 'MI के नए कप्तान का होगा शानदार कमबैक'
IPL 2024 Hardik Pandya: आईपीएल 2024 का इंतजार अब खत्म होने वाला है। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला जाएगा। वहीं आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च से करेगी। मुंबई इंडिया का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस के साथ होगा। इस मुंबई इंडियंस पर सभी की नजरें टिकी हैं क्योंकि मुंबई इंडियंस नए कप्तान के साथ आईपीएल 2024 में उतरने वाली है। हार्दिक पांड्या इस बार मुंबई इंडियंस का नेतृत्व करेंगे। चोट के बाद अब हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 में शानदार कमबैक करने के लिए तैयार हैं। नया सीजन शुरू होने से पहले पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने हार्दिक की जमकर तारीफ की है।
'हार्दिक निभाएंगे बड़ी भूमिका'
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि हार्दिक पांड्या इस बार बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं। उम्मीद करता हूं कि हार्दिक आईपीएल में अपना ऑलराउंडर वाला प्रदर्शन दिखाएंगे, जिसकी मुंबई को जरुरत होगी। आगे डिविलियर्स ने जसप्रीत बुमराह की वापसी पर कहा कि पिछले सीजन हमने बुमराह को काफी मिस किया था क्योंकि चोट के चलते वो बाहर थे। लेकिन इस बार मैं उनकी गेंदबाजी देखने के लिए काफी उत्सुक हूं।
I sang my favourite Hindi song, chatted about what inspired me and of course, discussed my takes on the upcoming #IPL2024 which is just 9 days away and promises excitement!
💥🏆It's all on this special episode of the week's #360Show 🔄🏏👇🏻
📺🔗: https://t.co/T0W8csi47K… pic.twitter.com/24pITq3RuS
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) March 13, 2024
बता दें, हार्दिक पांड्या की आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले ही अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस में वापसी हो गई थी। आईपीएल में हार्दिक ने अपना डेब्यू मुंबई इंडियंस के लिए ही किया था। अब अपनी पुरानी टीम के साथ आकर हार्दिक भी काफी खुश हैं।
𝐏𝐎𝐋𝐋𝐘 𝐈𝐒 𝐈𝐍 𝐃𝐀 𝐇𝐎𝐔𝐒𝐄 🔥#OneFamily #MumbaiIndians @KieronPollard55 pic.twitter.com/tDqbX7tksJ
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 13, 2024
इससे पहले दो आईपीएल सीजन हार्दिक पांड्या ने नई टीम गुजरात टाइटंस की कप्तानी की थी। इस दौरान अपनी कप्तानी में हार्दिक ने गुजरात को उनके पहले ही सीजन चैंपियन बनाया था। इसके बाद दूसरे साल गुजरात फाइनल तक पहुंची थी। अब हार्दिक पांड्या अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पहली बार चैंपियन बनाना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: हार्दिक पांड्या कप्तान, रोहित शर्मा बल्लेबाज; कुछ ऐसी हो सकती है MI की Playing 11
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup से पहले नई टी20 सीरीज का हुआ ऐलान, जानें क्या होगा पूरा शेड्यूल
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: विराट कोहली अभी भी क्यों हैं पहली पसंद, किंग के आंकड़े दे रहे गवाही