IPL 2024: हार्दिक पांड्या के सपोर्ट में उतरा पाकिस्तानी दिग्गज, फैंस से की रिक्वेस्ट
IPL 2024 Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 के शुरुआत से ही काफी आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। जबसे रोहित शर्मा को हटाकर पांड्या को टीम का नया कप्तान बनाया गया है, तबसे आए दिन हार्दिक को सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा झेलना पड़ रहा है। जिसके बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने हार्दिक पांड्या का सपोर्ट किया गया है और फैंस से रिक्वेस्ट भी की है।
हार्दिक को मिला वसीम अकरम का साथ
मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या को फैंस के गुस्से का काफी ज्यादा सामना करना पड़ रहा है। आईपीएल 2024 में अभी तक जितने भी मुंबई ने मैच खेले हैं हर मैच में दर्शकों ने हार्दिक को ट्रोल करने की कोशिश की है। काफी हद तक इसका असर हार्दिक के प्रदर्शन पर भी देखने को मिल रहा है।
Wasim Akram 🗣️"I think fans need to be a little calm. At the end of the day, Hardik Pandya is your player. He plays for MI, and he is the one who can make you win. There is no point booing your own player. You can criticize a little bit, but move on,"
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952_) April 25, 2024
वहीं अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने हार्दिक का सपोर्ट करते हुए कहा कि मेरा मानना है कि फैंस को अब थोड़ा शांत रहने की जरूरत है। आखिर में हार्दिक पांड्या आपका खिलाड़ी है। वह एमआई के लिए खेलता है और वह वही है जो आपको जीत दिला सकता है। आप थोड़ी आलोचना कर सकते हैं, लेकिन अब आगे बढ़ें।
वसीम ने रोहित पर कही बड़ी बात
इसके अलावा वसीम अकरम ने रोहित शर्मा को लेकर कहा कि आईपीएल 2024 के बाद विश्व कप होने वाला है, ऐसे में इस सीजन और रोहित को मुंबई इंडियंस का कप्तान बने रहना चाहिए था। लेकिन फ्रेंचाइजी क्रिकेट में ऐसी चीजे होती रहती है। जैसे चेन्नई ने लंबे समय तक कप्तान नहीं बदला था और अब उनको नया कप्तान मिला है, शायद मुंबई ने भी ऐसा किया है पर ये उनका निजी फैसला है। लेकिन हार्दिक को आप अगले साल मुंबई का कप्तान बना सकते थे।
ये भी पढ़ें:- SRH vs RCB Preview: हैदराबाद का खेल खराब कर सकती बेंगलुरु, जानें प्लेइंग 11 समेत अन्य जानकारी
ये भी पढ़ें:- DC vs GT: ट्रिस्टन स्टब्स ने दिल्ली को जिताया? गुजरात के जबड़े से खींच लिए 5 रन
ये भी पढ़ें:- DC vs GT: रसिक सलाम डार ने किया कमाल, ये हैं गुजरात की हार के 3 जिम्मेदार