whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

IPL 2024: क्या खत्म हो गया PBKS का सफर? जानें अब Playoffs के लिए कैसे कर सकती है क्वालीफाई

Punjab Kings Playoffs Qualification Scenario IPL 2024: पंजाब किंग्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार से बड़ा झटका लगा है। अब उसका प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना थोड़ा मुश्किल हो गया है।
06:41 PM Apr 19, 2024 IST | Pushpendra Sharma
ipl 2024  क्या खत्म हो गया pbks का सफर  जानें अब playoffs के लिए कैसे कर सकती है क्वालीफाई
PBKS IPL 2024

Punjab Kings Playoffs Qualification Scenario IPL 2024: आईपीएल के इस सीजन में कई टीमें बेहतरीन प्रदर्शन करती नजर आ रही हैं तो वहीं कुछ टीमों का खराब प्रदर्शन जारी है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने जीत के लिए खूब जोर लगाया, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाई। ऐसे में टीम अब पॉइंट्स टेबल में नंबर-9 पर पहुंच गई है। पंजाब किंग्स को 7 में से 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ अब प्लेऑफ के लिए उसकी चुनौती भी बढ़ गई है। हालांकि उसका सफर खत्म नहीं हुआ है। आइए जानते हैं कि पंजाब किंग्स अब किस तरह से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है।

यदि 7 मुकाबले जीत जाए पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स की टीम 7 में से 5 मैच हारने के बाद नौवें नंबर पर है। पॉइंट्स टेबल में उसके पास 4 पॉइंट और -0.251 की नेट रन रेट है। पीबीकेएस के पास अब 7 मुकाबले बचे हैं। ऐसे में उसे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने और किसी भी संभावित खतरे से बचने के लिए इन सातों मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी। सात मैच में जीत के बाद पीबीकेएस के पास कुल 18 पॉइंट हो जाएंगे। आईपीएल के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए कटऑफ कम से कम 16 पॉइंट माना जाता है। ऐसे में पीबीकेएस को ये आंकड़ा पार करना होगा।

कम से  6 मुकाबलों में दर्ज करनी होगी जीत

यदि पीबीकेएस अपने सभी मुकाबले भी नहीं जीत पाती है तब भी उसके पास एक मौका बना रहेगा। उसे 7 में से कम से कम 6 मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। इसके बाद उसके पास कुल 16 अंक हो सकते हैं। तब वह क्वालीफाई कर सकती है। हालांकि कई बार दो टीमों के अंक एक जैसे हो जाते हैं, तब मामला नेट रन पर फंस जाता है। इसलिए पंजाब किंग्स को अगले 7 मैचों में नेट रन रेट को बेहतर करने की भी कोशिश करनी होगी। इसके लिए उसे इन मैचों को बड़े अंतर से जीतना होगा।

इस तरह खत्म हो सकता है पंजाब किंग्स का सफर

यदि पंजाब किंग्स 7 में से 2 मुकाबले हार जाती है और 5 मैच ही जीत पाती है तो ऐसे में उसके पास 14 अंक हो जाएंगे। फिर उसे दूसरे टीमों के प्रदर्शन के भरोसे रहना होगा। अगर कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और सन राइजर्स हैदराबाद अपने 8 में से 4 मुकाबले भी जीत जाती हैं तो उनके पास 16 पॉइंट्स हो जाएंगे। ऐसे में 7 में से 5 मुकाबले जीतने के बावजूद पंजाब किंग्स का सफर खत्म हो सकता है। देखना दिलचस्प होगा कि पंजाब किंग्स अपने आने वाले मुकाबलों में कैसा प्रदर्शन करती है।

पंजाब किंग्स के अगले 7 मैच 

पंजाब किंग्स बनाम जीटी- 21 अप्रैल
केकेआर बनाम पंजाब किंग्स- 26 अप्रैल
सीएसके बनाम पंजाब किंग्स- 1 मई
पीबीकेएस बनाम सीएसके- 5 मई
पीबीकेएस बनाम आरसीबी- 9 मई
आरआर बनाम पीबीकेएस- 15 मई
एसआरएच बनाम पीबीकेएस- 19 मई

ये भी पढ़ें: IPL 2024: प्वाइंट्स टेबल में उठापटक जारी, ये 2 टीमें हो सकती हैं रेस से बाहर 

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: IPL 2024 में आया SKY का वर्जन-2, तीन खिलाड़ियों की खा सकता है जगह

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो