whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

IPL 2024: जिस नियम को रोहित-बुमराह ने बताया गलत, उसे पूर्व दिग्गज ने बताया सही

Imapact Rule In IPL: आईपीएल 2024 के बीच इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर अब काफी सवाल उठ रहे हैं। रोहित शर्मा से लेकर जसप्रीत बुमराह तक इस नियम पर सवाल उठा चुके हैं। वहीं अब एक पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने इसको सही बताया है।
10:06 AM Apr 25, 2024 IST | Vishal Pundir
ipl 2024  जिस नियम को रोहित बुमराह ने बताया गलत  उसे पूर्व दिग्गज ने बताया सही
ipl 2024 impact player rule Image Credit: Social Media

Imapact Rule In IPL: आईपीएल 2023 से टूर्नामेंट में एक नया नियम लागू हुआ था। जिसका नाम है इम्पैक्ट रूल। हर टीम को टॉस के दौरान प्लेइंग इलेवन के साथ-साथ 5 इम्पैक्ट खिलाड़ियों के भी नाम देने होते हैं। जिसमें से हर मैच में टीम एक ही खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में यूज कर सकते हैं।

हालांकि इस सीजन इस नियम पर काफी सवाल उठ रहे हैं। यहां तक टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने भी इस नियम को गलत बताया है। रोहित का मानना है कि क्रिकेट को 11 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना चाहिए। वहीं अब एक पूर्व दिग्गज ने इस नियम को सपोर्ट किया है।

एबी डिविलियर्स ने इस नियम को बताया सही

आईपीएल 2024 के दौरान फैंस और कई खिलाड़ियों ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर सवाल उठाए हैं लेकिन अब साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने इसको सही बताया है। डिविलियर्स ने इस नियम को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि मुझे व्यक्तिगत रूप से इस नियम का कोई ज्यादा नुकसान नहीं दिखता है। जब ये नियम लागू किया गया था तो मैं काफी उत्साहित था। इससे बल्लेबाजों को काफी फायदा भी मिल रहा है।

पिच को लेकर भी एबी का बयान आया सामने

वहीं आईपीएल में पिचों को लेकर एबी डिविलियर्स का मानना है कि इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों के लिए पिच काफी शानदार है। हालांकि गेंदबाजों के लिए पिचों पर कुछ न हीं है। जिसके चलते 200 से ज्यादा का स्कोर बन रहा है।

ऑलराउंडर्स के लिए खतरा ये नियम

ज्यादातर फैंस का मानना है कि इस नियम का असर ज्यादातर ऑलराउंडर्स पर पड़ रहा है। इस नियम के तहत ऑलराउंडर्स की कमी होगी। क्योंकि हर टीम इस नियम के तहत या बल्लेबाद या फिर गेंदबाजी को मैच में खिलाती है। जब टीम की गेंदबाजी कमजोर होती है तो टीम गेंदबाज को चुनती है वहीं जब टीम की बल्लेबाजी कमजोर होती है तो टीम बल्लेबाज का यूज करती है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: विराट के ऑरेंज कैप पर मंडराया खतरा, ये 3 खिलाड़ी हो सकते हैं दावेदार

ये भी पढ़ें:- DC vs GT: दिल्ली ने फिर मारी पलटी, अब इन 7 टीमों के बीच प्लेऑफ की रेस, ये 3 टीमें हो सकती हैं बाहर

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: पंत के छक्के से घायल हुआ कैमरामैन, ऋषभ ने साझा किया खास वीडियो

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो