KKR vs LSG: लखनऊ की हार का कारण बने ये 3 खिलाड़ी, केकेआर की चौथी जीत
IPL 2024 KKR vs LSG: आईपीएल 2024 का 28वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच को केकेआर ने जीत लिया है। इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए थे। इस लक्ष्य को केकेआर ने 15.4 ओवर में महज 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। केकेआर की तरफ से फिल सॉल्ट ने सबसे ज्यादा 89 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी के दौरान सॉल्ट ने 14 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं लखनऊ की हार का ये तीन खिलाड़ी कारण बनते हुए दिखाई दिए।
I. C. Y. M. I
🔊 Sound 🔛!
That 9⃣8⃣m SIX from Phil Salt 🔥
Watch #TATAIPL LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#KKRvLSG | @KKRiders | @PhilSalt1 pic.twitter.com/joJJO61qzA
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2024
1. शमर जोसेफ
इस मैच में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ को लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से अपना आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिला, लेकिन पहले ही आईपीएल मैच में शमर की जमकर पिटाई हुई। अपने पहले ही ओवर में शमर ने 22 रन खर्च किए थे। जिसमें उन्होंंने 2 नो बॉल फेंकी थी। यहां से मैच में केकेआर को अच्छी शुरुआत मिल चुकी थी। इस मैच में शमर ने 4 ओवर में 47 रन खर्च किए, वहीं उनको एक भी सफलता हासिल नहीं हुई और वो लखनऊ की तरफ से सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए।
Shamar Joseph bowled one of the longest over in IPL history. pic.twitter.com/VcVxvuo6GZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 14, 2024
2. अरशद खान
अरशद खान केकेआर के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए। मैच में कप्तान केएल राहुल को अरशद से काफी अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद थी लेकिन वे अपने कप्तान की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सकें। मैच में अरशद ने महज 2 ओवर में 24 रन खर्च किए। जिसके बाद उनको गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला। इसके अलावा फील्डिंग में अरशद ने फिल सॉल्ट का एक कैच छोड़ा था। फिल सॉल्ट ने इस मैच में केकेआर की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए। शायद अगर अरशद वो कैच पकड़ लेते तो मैच का रिजल्ट कुछ और हो सकता था।
5⃣0⃣-run stand ✅
Captain Shreyas Iyer 🤝 Phil Salt#KKR moving closer 100 in the chase!
Follow the Match ▶ https://t.co/ckcdJJTe3n#TATAIPL | #KKRvLSG | @KKRiders pic.twitter.com/o0VKGjYhS7
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2024
3. दीपक हुड्डा
एक बार फिर से इस मैच में लखनऊ की बल्लेबाजी कुछ खास देखने को नहीं मिली। निकोलस पूरन के अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। मैच में टीम को दीपक हुड्डा से काफी ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन हुड्डा ेक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए। इस मैच में दीपक हुड्डा महज 8 रन बनाकर आउट हुए।
ये भी पढ़ें:- MI vs CSK: इतिहास रचने की दहलीज पर रोहित शर्मा, ऐसा करने वाले बन जाएंगे पहले भारतीय बल्लेबाज
ये भी पढ़ें:- Hardik Pandya की चोट बढ़ा सकती है टीम इंडिया की टेंशन, जानें कौन होगा परफेक्ट रिप्लेसमेंट?