KKR vs MI: जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर पर ढेर हुए सुनील नारायण, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
KKR vs MI, Sunil Narine, Jasprit Bumrah: IPL 2024 के 60वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना मुंबई इंडियंस से हो रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी KKR की शुरुआत खराब रही और टीम ने 2 विकेट जल्दी खो दिए। पहले ओवर की 5वीं गेंद पर नुवान तुषारा ने फिलिप सॉल्ट को पवेलियन भेजा। दूसरे ओवर की पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने इनफॉर्म सुनील नारायण को अपना शिकार बनाया।
बुमराह की गेंद ने बिखेरी गिल्लियां
बुमराह की यॉर्कर का सुनील नारायण के पास कोई जवाब नहीं था। नारायण को लगा कि गेंद स्टंप को मिस कर जाएगी, लेकिन इस लेट इनस्विंग गेंद ने गिल्लियां ही बिखेर दीं। नारायण ने इसे पूरी तरह छोड़ दिया था। इस तरह वह गोल्डन डक का शिकार हुए। इसके साथ ही सुनील ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वह मेंस टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार (44) डक पर आउट होने वाले प्लेयर बन गए हैं।
IPL में 16 बार नहीं खुला खाता
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में टॉप पर सुनील नारायण (44) हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर एलेक्स हेल्स (43), तीसरे पर राशिद खान (42), चौथे पर पॉल स्टर्लिंग (32), 5वें पर ग्लेन मैक्सवेल (31) और जेसन रॉय (31) हैं। इसके अलावा नारायण IPL में दूसरे सबसे ज्यादा (16) बार डक का शिकार होने वाले खिलाड़ी हैं। इस सूची में पहले नंबर पर दिनेश कार्तिक (17), ग्लेन मैक्सवेल (17) और रोहित शर्मा (17) हैं।
ये भी पढ़ें: सीके नायडू ट्रॉफी में नहीं होगा टॉस, मेहमान टीम को मिलेगा बल्लेबाजी या गेंदबाजी चुनने का ऑप्शन
ये भी पढ़ें: RCB vs DC: अक्षर पटेल करेंगे दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी, रिकी पोंटिंग ने लगाई मुहर