KKR vs RCB: विराट के विकेट पर छिड़ी बहस, अंपायर पर भड़के कोहली
KKR vs RCB: आईपीएल 2024 में 36वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में बेंगलुरु की तरफ से एक बार फिर से विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन विराट कोहली इस मैच में अपनी शानदार पारी को ज्यादा देर तक जारी नहीं रख पाए। हर्षित राणा की एक बॉल पर विराट कोहली अपना विकेट खो बैठे। विराट कोहली इस मैच में 7 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी के दौरान विराट ने एक चौका और दो छक्के लगाए।
Out or Not Out?
If you know rules, it was OUT I guess...but if you are #ViratKohli or RCB fan, I can understand your frustration as well.
Got really unlucky there. 😕 #RCBvsKKR pic.twitter.com/fNSINCn2fN
— Cric Point (@RealCricPoint) April 21, 2024
हालांकि कोहली के विकेट पर अब काफी बहस छिड़ गई है। दरअसल हर्षित राणा ने विराट को स्लो फुलटोस गेंद डाली थी, जिस पर विराट अपना विकेट गवां बैठे थे। हालांकि विराट ने इसको लेकर डीआरएस लिया लेकिन बाद में थर्ड अंपायर ने भी कोहली को आउट करार दिया था। अंपायर के इस निर्णय पर विराट काफी नाखुश दिए। विराट काफी गुस्से में मैदान से बाहर जाते हुए देखे गए। विराट के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस भी पोस्ट शेयर करके अपनी-अपनी राय दे रहे हैं।
Angry mode of Virat Kohli 👿🔥
Third umpire❌️
Third class umpire ✅️#RCBvsKKR #KKRvRCB #ViratKohli pic.twitter.com/tcEvd3hLsM— MOHIT 🐐 (@Themohit_19) April 21, 2024
आरसीबी के सामने जीत के लिए 223 रन का लक्ष्य
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 222 रन बनाए है। केकेआर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान अय्यर ने 7 चौके और एक छ्क्का लगाया। इसके अलावा फिल सॉल्ट ने एक बार फिर से ताबड़तोड़ पारी खेली। सॉल्ट ने इस मैच में महज 14 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान सॉल्ट ने 7 चौके और 3 शानदार छक्के लगाए।
💔 #ViratKohli #kohli #RCBvsKKR #kingkohli Just watched Virat Kohli's reaction after getting out against KKR. The fire and passion he brings to the game are unmatched! #ViratKohli #KKRvsRCB pic.twitter.com/gmzEa35ufl
— Nomaan (@naumiknowme) April 21, 2024
ये भी पढ़ें:- KKR vs RCB: आउट और नॉट आउट? अंपायर के फैसले से नाखुश दिखे विराट कोहली, जानें क्या है नियम
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: Kill You…विराट कोहली ने बीच मैदान सुनील नारायण को दी चुनौती
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: टीम से बाहर चल रहे भुवनेश्वर का फूटा गुस्सा, क्या रोहित शर्मा पर कसा तंज?