IPL 2024: विराट कोहली को भारी पड़ सकती है अंपायर से बहस, धोनी को मिली थी सजा
Virat Kohli No Ball Controversy: विराट कोहली एक बार फिर चर्चा में हैं। रविवार को ईडन गार्डंस में कोहली अंपायर के एक डिसीजन से बेहद खफा नजर आए। कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में इसे लेकर बीच मैदान जमकर बवाल मचा। बात यहां तक पहुंच गई कि कोहली अपने विकेट पर अंपायर से बहस करने लगे। दरअसल, कोहली खुद को तीसरे ओवर में आउट करार दिए जाने से खफा थे। इसके बाद वह अंपायर से बहस पर उतर आए। आइए जानते हैं कि अंपायर से बहस करने पर सजा का क्या प्रावधान है?
धोनी को मिल चुकी है 50 प्रतिशत जुर्माने की सजा
अंपायर से बहस पर एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी को भी सजा मिल चुकी है। धोनी आज से पांच साल पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नो बॉल दिए जाने से भड़क गए थे। हालांकि धोनी की तरफ से फ्रेंचाइजी ने ये जुर्माना भरा था। इसी तरह पिछले साल 13 अप्रैल को सन राइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी को अंपायर का विरोध करना भारी पड़ गया था। हेनरिक क्लासेन पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था।
ये भी पढ़ें: KKR vs RCB: आउट और नॉट आउट? अंपायर के फैसले से नाखुश दिखे विराट कोहली, जानें क्या है नियम
Angry mode of Virat Kohli 🔥
Third umpire❌️
Third class umpire ✅️#RCBvsKKR #KKRvRCBpic.twitter.com/77zfzoA67w— Wellu (@Wellutwt) April 21, 2024
क्या है नियम?
दरअसल, अंपायर से बहस करना आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाफ है। इसके लिए अनुच्छेद 2.7 के तहत अपराध घोषित किए गए हैं। आईपीएल की आचार संहिता में सार्वजनिक आलोचना या अनुचित टिप्पणी के लिए सजा का प्रावधान शामिल है। 13 अप्रैल 2024 को ऋषभ पंत भी अंपायर से बहस करते नजर आए थे। वह अल्ट्रा-एज तकनीक का उपयोग न किए जाने से नाराज थे। हालांकि ये अंपायर पर निर्भर करता है कि वे कोहली की शिकायत करते हैं या नहीं।
Virat Kohli had a few words with the Umpire.. pic.twitter.com/X3spdXRZMs
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) April 21, 2024
क्या है पूरा मामला?
विराट कोहली 223 रनों का पीछा करने उतरे। वह ओपनिंग करते हुए अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। आरसीबी ने 2 ओवर में 27 रन बना लिए थे। खुद कोहली 6 गेंदों में एक चौका-दो छक्के ठोक 18 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन हर्षित राणा की फुल टॉस बॉल पर वे राणा को कैच थमा बैठे। कोहली को लगा कि गेंद उनकी कमर से ऊपर है, ऐसे में उन्होंने तुरंत ही रिव्यू ले लिया। हालांकि थर्ड अंपायर ने जब देखा कि कोहली क्रीज से आगे थे और बॉल उनकी कमर की हाइट से नीचे है तो ऐसे में उन्हें आउट करार दे दिया गया। इसके बाद कोहली भड़क गए और अंपायर से बहस करते हुए मैदान से बाहर चले गए।
ये भी पढ़ें: KKR vs RCB: विराट के विकेट पर छिड़ी बहस, अंपायर पर भड़के कोहली