KKR vs RCB: अंपायर के फैसले पर पूर्व दिग्गज ने दी प्रतिक्रिया, विराट के विकेट से नाखुश फैंस
KKR vs RCB Virat Kohli Wicket: आईपीएल 2024 का 36वां मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में एक बार फिर से कोलकाता के बल्लेबाजों ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। हालांकि आरसीबी की बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने भी अच्छी शुरुआत की थी लेकिन विराट कोहली का आउट होना इस मैच में एक नया विवाद छेड़ गया। विराट के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
विराट कोहली आउट या नॉटआउट
दरअसल जब आरसीबी की तरफ से विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनके सामने गेंदबाजी करने हर्षित राणा आए। हर्षित राणा ने विराट कोहली को पहली ही गेंद स्लो फुलटोस डाली। जिस पर विराट आसान सा कैच गेंदबाज को ही दे बैठे।
He looks quite dissatisfied with the decision of umpires.#ViratKohli #RCBvsKKR pic.twitter.com/Wa6QfNZZ53
— RADHE ࿗ 𓃮 (@Iamradhe_p00) April 21, 2024
हालांकि ये बॉल हर किसी को नो बॉल लग रही थी, इस पर विराट ने भी डीआरएस लिया था। बाद में थर्ड अंपायर ने भी विराट को आउट करार दिया था। जिसके बाद कोहली अंपायर के इस फैसले से काफी निराश दिखे। मैदान से बाहर जाते हुए विराट काफी गुस्से में दिखाई दिए।
Who was that cheater umpire who gave that howler of a decision to dismiss #ViratKohli ?
Was he #BenStokes ?pic.twitter.com/MCpAbLpiFS
— Vinay Kumar Dokania (@VinayDokania) April 21, 2024
हर्षा भोगले ने दिया रिएक्शन
विराट के विकेट और थर्ड अंपायर के फैसले पर काफी विवाद छिड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हर्षा भोगले ने पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के लिए भगवान का शुक्र है। टेक्नोलॉजी ने पक्षपात को ही खत्म कर दिया है। अगर टेक्नोलॉजी नहीं होती, तो अंपायर पर पक्षपात करने का आरोप लगाया जाता। टूर्नामेंट के आगाज से पहले ही खिलाड़ियों की कमर माप ली गई, इसका हमें लंबे समय से इंतजार था। उन्होंने आगे कहा कि यह अंपायरों के बारे में नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी के बारे में था।
Thank god for technology. Took away all allegations of bias or favouritism. And just as well that the players were measured before the start of the tournament, something that a lot of us were waiting for. So, it wasn't about the umpires at all but dispassionate use of technology.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) April 21, 2024
ये भी पढ़ें:- KKR vs RCB: आउट और नॉट आउट? अंपायर के फैसले से नाखुश दिखे विराट कोहली, जानें क्या है नियम
ये भी पढ़ें:- KKR vs RCB: विराट के विकेट पर छिड़ी बहस, अंपायर पर भड़के कोहली
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: Kill You…विराट कोहली ने बीच मैदान सुनील नारायण को दी चुनौती