KKR vs RR: 'धोनी और कोहली...' जोस बटलर ने मैच के बाद बताया जीत का सूत्र, जीत लिया दिल
What Josh Butler Said After Win: आईपीएल 2024 के 31वें मुकाबले की गिनती सबसे रोमांचक मैचों में की जाएगी। राजस्थान ने एक ऐसे मैच में कोलकाता को पटखनी दी है, जो पूरी तरह केकेआर के नाम हो चुका था। लेकिन राजस्थान रॉयल्स की ओर से इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जोस बटलर संकटमोचक बनकर उभरे और अपनी टीम को जीत दिला दी। मैच जिस तरह केकेआर की ओर झुका हुआ था, किसी ने नहीं सोचा होगा कि बटलर राजस्थान को यहां से भी जीत दिला देगा। बटलर ने पहले तो कोलकाता को हराकर मैच जीत लिया, फिर अपने बयान से करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया। मैच के हीरो बटलर ने इस जीत का श्रेय भारत के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को दिया है। चलिए जानते हैं जोस ने क्या कहा है।
ये भी पढ़ें:- KKR vs RR: राजस्थान की बादशाहत बरकरार, प्लेऑफ से इन 4 टीमों की विदाई लगभग तय!
बटलर ने कोहली-धोनी को लेकर क्या कहा
राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ खिलाड़ी जोस बटलर ने कोहली और धोनी को क्रेडिट देते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि धोनी और कोहली को आपने आईपीएल में कई बार देखा होगा कि वह अंत तक टिके रहते हैं और मैच जीतने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, मैं भी वही करने की कोशिश कर रहा था। मेरे कोच कुमार संगकारा ने मुझे ऐसा करने के लिए कहा था। बटलर के इस बयान ने करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे कई बार लग रहा था यहां से मैच जीत पाना मुश्किल है, लेकिन मैं खुद को निगेटिव विचार से दूर रखा और कोशिश करते रहा। मुझे बस किसी भी तरह विकेट पर टिके रहना था, ताकि मैं आखिरी तक मैच जीतने का प्रयास कर सकूं।
ये भी पढ़ें:- KKR vs RR: राजस्थान ने किया IPL इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज, लगाई रिकॉर्ड की झड़ी
राजस्थान का प्लेऑफ खेलना लगभग पक्का
बता दें कि राजस्थान ने इस जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति सबसे मजबूत कर ली है। रॉयल्स की टीम इस सीजन अभी तक 7 मुकाबले खेल चुकी है, जिनमें से 6 मैचों में जीत मिली है। संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान की टीम इस सीजन की सबसे मजबूत टीम दिख रही है। अगले 1-2 मुकाबले अपने नाम करने के साथ ही, राजस्थान का प्लेऑफ खेलना भी पक्का हो जाएगा। दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 6 मैच खेलकर 4 मैच जीत चुकी है। केकेआर भले ही राजस्थान के खिलाफ हार गई है, लेकिन वह भी प्वाइंट्स टेबल में काफी मजबूत स्थिति में है। ऐसे में सिर्फ राजस्थान का ही नहीं, बल्कि केकेआर का भी प्लेऑफ खेलना तय माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- शाहरुख के सामने बटलर बने बाजीगर, हारी बाजी पर मायूस हुए किंग खान, रिएक्शन वायरल