IPL 2024: केएल राहुल की हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट, जानें क्या आईपीएल में वापसी कर पाएंगे खिलाड़ी
IPL 2024: भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल चोटिल होकर इंग्लैंड के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में राहुल ने सिर्फ एक ही मैच खेले फिर चोटिल होकर पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। पहले तो उम्मीद जताई जा रही थी कि खिलाड़ी सिर्फ एक मैच के लिए बाहर हुए हैं, वह तीसरे मुकाबले में वापसी कर लेंगे। लेकिन वह चोट से नहीं उबर पाए और पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए। राहुल के चोटिल होने से लखनऊ सुपरजाइंट्स के फैंस भी टेंशन में आ गए कि वह आईपीएल खेल पाएंगे या फिर नहीं। कुछ दिन पहले मीडिया में ऐसी खबरें भी चल रही थी कि खिलाड़ी आईपीएल से भी बाहर हो सकते हैं। अब राहुल की हेल्थ पर नया अपडेट आया है।
24th March 📍
IPL King returns @klrahul 🥳 https://t.co/nFw4zkcqDy pic.twitter.com/06UDul6t9m— UJJWAL (@_ujjW4L_) March 4, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: डेवोन कॉन्वे बाहर तो कौन करेगा CSK के लिए ओपनिंग? युवा खिलाड़ी होगा दावेदार
रिटर्न टू प्ले सर्टिफिकेट का इंतजार
केएल राहुल आखिरी आईपीएल सीजन में भी 9 मुकाबले खेलने के बाद चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इससे लखनऊ की टीम को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा था। ऐसे में फैंस खुश थे कि आईपीएल 2024 में वह एक बार फिर से अपने कप्तान को खेलते देख सकेंगे, लेकिन राहुल की चोट ने फैंस की उत्साह पर पानी फेर दिया। अब टाइम्स ऑफ इंडिया ने केएल राहुल को लेकर नया अपडेट जारी किया है। बताया जा रहा है कि राहुल मेडिकल टीम से परामर्श लेने के लिए लंदन गए हुए थे। वह रविवार को ही लंदन से वापस आए हैं। फिलहाल वह लंदन से लौटने के बाद बेंगलुरु पहुंचे हैं, जहां वह बीसीसीआई की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जांच करवा रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि खिलाड़ी को एनसीए से रिटर्न टू प्ले सर्टिफिकेट मिल जाएगा।
KL Rahul on track to be fit for the IPL 2024. (TOI). pic.twitter.com/VIHNJH0y8E
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 4, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने बदल दिया अपना कप्तान, इस स्टार खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी
क्या आईपीएल 2024 खेलते दिखेंगे राहुल
केएल राहुल भी चोट के बाद वापसी करने के लिए आतुर हो रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक खिलाड़ी आईपीएल 2024 में खेलते दिखेंगे। इससे लखनऊ सुपरजाइंट्स के फैंस में खुशी की लहर है। राहुल की वापसी से लखनऊ की टीम और अधिक मजबूत हो गई है। बता दें कि केएल राहुल इन दिनों काफी फॉर्म में चल रहे हैं। खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी शानदार पारी खेली थी। उन्होंने मैच की पहली पारी में 123 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में 22 रन बनाए थे। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि वह आईपीएल 2024 में भी अपने बल्ले से खूब धूम मचाते नजर आएंगे।