IPL 2024: केएल राहुल ने मैच के बाद जीता दिल, एमएस धोनी को दिया खास सम्मान, देखें वीडियो
KL Rahul MS Dhoni: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने शुक्रवार को लखनऊ में खेले गए मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में केएल ने जहां एक ओर अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से दर्शकों को एंटरटेन किया तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने सीएसके के फैंस का दिल भी जीत लिया। मैच के बाद केएल राहुल ने एमएस धोनी को खास सम्मान दिया।
धोनी के सम्मान में उतार दी कैप
हुआ यूं कि मैच खत्म होने के बाद केएल राहुल सीएसके के खिलाड़ियों से मिलने आए। सबसे पहले उनके सामने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ आए। इसके बाद जैसे ही एमएस धोनी आए तो उन्होंने उनके सम्मान में अपनी कैप उतार दी। केएल के इस तरह सीनियर खिलाड़ी को सम्मान देने ने फैंस को खुश कर दिया है। उनके ये जेश्चर क्रिकेट फैंस में चर्चा का विषय बन गया है।
Nicholas Pooran with the winning runs as #LSG register their 4️⃣th win of the season 🙌
They get past #CSK by 8 wickets with a comprehensive performance in Lucknow!
Recap the match on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #LSGvCSK pic.twitter.com/rxsCoKaDaR
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2024
KL Rahul removed the cap before shaking the hand with MS Dhoni. ⭐
- A nice gesture by KL. pic.twitter.com/Uc7PuTi4y1
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 19, 2024
समीर रिजवी जीत चुके हैं दिल
आपको बता दें कि इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच हुए मैच में युवा खिलाड़ी समीर रिजवी ने भी विराट कोहली को इसी तरह का सम्मान दिया था। समीर ने विराट कोहली से हाथ मिलाने से पहले उनके सम्मान में अपनी कैप उतार दी थी। इन दोनों वाकयों ने इस जेंटलमैन गेम का सम्मान बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़ें: Video: रवींद्र जडेजा ने हवा में उड़कर एक हाथ से लपका अद्भुत कैच, अंपायर हो गए कंफ्यूज
केएल राहुल की टीम की शानदार जीत
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच की बात करें तो इस मुकाबले में एलएसजी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। केएल राहुल के शानदार 82 रनों के अलावा क्विंटन डी कॉक ने 54, निकोलस पूरन ने नाबाद 23 और मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 8 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। इस जीत के बाद एलएसजी की टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर पहुंच गई है। जबकि सीएसके की टीम 8 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: केएल राहुल ने मैच के बाद जीता दिल, एमएस धोनी को दिया खास सम्मान, देखें वीडियो