IPL 2024: क्या धोनी के दबाव में अंपायर ने बदला फैसला? Dhoni Review System पर उठे सवाल
MS Dhoni DRS Controversy: आईपीएल के इस सीजन में अंपायर्स को अपने फैसलों के चलते आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले में भी अंपायर के विवादित फैसलों के चलते खूब बवाल हुआ था। अब चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच में भी इसी तरह का विवादित फैसला देखने को मिला। खास बात यह है कि डीआरएस धोनी ने लिया था। जिसके बदले में अंपायर को फैसला बदलना पड़ा।
क्या दबाव में थे अंपायर?
वैसे तो चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी मैदान पर अपने बेहतरीन फैसलों के लिए जाने जाते हैं। कई बार उन्होंने ऐसे डीआरएस लिए जिसके फैसले वाकई बेहद चौंकाने वाले थे। उनके ज्यादातर रिव्यू सही साबित होते हैं। यही वजह है कि डीआरएस को 'धोनी रिव्यू सिस्टम' भी कहा जाने लगा, लेकिन अब उनके द्वारा लिए गए डीआरएस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि पूरा माजरा क्या है और क्यों ये कहा जा रहा है कि अंपायर भी धोनी के दबाव में दिखाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: MS Dhoni ने जड़ दिया अद्भुत छक्का, कभी नहीं देखा माही का ऐसा रूप
DRS=Dhoni Review System.🔥🔥👏👏
Dhoni Review System se galti?
Ho hi nhi sakti ! #LSGvCSK #CSKvLSG #LSGvsCSK #DHONI𓃵 @msdhoni @ChennaiIPL— Khan Rizwan (@rizwan23133) April 20, 2024
मोहसिन खान की बॉल को वाइड दिया करार
ये वाकया 19वें ओवर में हुआ। मोहसिन खान ने पहली गेंद डाली तो ये बल्ले की पहुंच से काफी दूर तक गई। इसलिए फील्ड अंपायर ने इसे वाइड करार दे दिया। अब मोहसिन ने पहली गेंद को इसी क्षेत्र में दोबारा डाला। ये पहले से थोड़ी पास थी। इसलिए फील्ड अंपायर ने इसे वाइड नहीं दिया, लेकिन धोनी ने इसे चैलेंज किया और डीआरएस ले लिया। अब अंपायर ने इसे चेक किया। जिसमें साफ नजर आया कि बॉल बल्ले के नीचे से होकर गुजरी है और ये पहुंच में भी थी। हालांकि थर्ड अंपायर ने इसे वाइड माना। इस फैसले पर एलएसजी के कप्तान केएल राहुल ने भी हैरानी जताई।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: एमएस धोनी ने आईपीएल में रचा इतिहास, तोड़ डाला एबी डिविलियर्स का बड़ा रिकॉर्ड
The ball is clearly within his reach. Not a wide delivery.
— அஞ்சான் ⚔️ கௌசிக் (@gowshick_g) April 19, 2024
फैंस ने भी उठाए सवाल
कुछ फैंस ने भी इस फैसले पर सवाल उठाए हैं। एक फैन ने लिखा- गेंद साफ तौर पर उनकी पहुंच में है। इसे वाइड नहीं माना जा सकता। एक ने लिखा- अंपायर एमएस धोनी के प्रति पूर्वाग्रह प्रदर्शित कर रहे हैं। हाल ही में एक क्रिकेट मैच के दौरान उन्होंने वाइड बॉल के लिए डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) की मांग की, जिसे अंपायर ने वाइड नहीं दिया।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: केएल राहुल ने मैच के बाद जीता दिल, एमएस धोनी को दिया खास सम्मान, देखें वीडियो
Commentators exhibit extreme bias towards MS Dhoni. During a recent cricket match, he called for a Decision Review System (DRS) for a wide ball, which the umpire did not give as wide. Commentators criticized the umpire and praised Dhoni's decision to appeal for a review. A…
— Rahul Mehra (@RahulMehra11686) April 19, 2024
यहां तक कि कमेंटेटरों ने भी धोनी के फैसले की सराहना की। इसी तरह की एक घटना पिछले दिन घटी, जब एक अन्य खिलाड़ी डेविड ने वाइड गेंद के लिए रिव्यू की मांग की, जिसे बाद में वाइड करार दिया गया। आगे फैन ने कहा कि कमेंटेटर्स को भी निष्पक्ष रहना चाहिए और जनता के दबाव के आगे नहीं झुकना चाहिए।
ये भी पढ़ें: CSK vs LSG: धोनी का मैदान पर आना ‘कान’ के लिए खतरनाक, मैच के बाद मिली बड़ी वॉर्निंग
मोहम्मद कैफ ने भी उठाए सवाल
अंपायर के इस फैसले पर न सिर्फ फैंस बल्कि कुछ पूर्व क्रिकेटर भी सवाल उठाते नजर आए। मोहम्मद कैफ ने भी इस फैसले पर सवाल उठाए। कैफ ने कहा कि गेंद वाइड नहीं थी, देनी पड़ी।
ये भी पढ़ें: CSK vs LSG: राहुल ने बढ़ाई थाला की मुश्किलें, इन 2 टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना हुआ कठिन
ये भी पढ़ें: IPL 2024: ‘MS Dhoni का खौफ…’, केएल राहुल ने मैच के बाद बताया युवा गेंदबाजों का हाल