LSG vs GT: लखनऊ ने जीता टॉस, यहां देखें दोनों टीमों की Playing 11
IPL 2024 LSG vs GT: आईपीएल 2024 में 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ये मुकाबला एकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस सीजन में जहां एक तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3 मैच खेलकर 2 में जीत हासिल की है, तो वहीं गुजरात टाइटंस ने 4 मैच खेले हैं। जिसमें से 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है।
दोनों टीमों के कप्तान इस सीजन में कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं। खासकर बात अगर शुभमन गिल की करे तो पिछले मैच में गिल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 89 रनों की तूफानी पारी खेली। इस मैच में भी फैंस को गिल से ऐसी ही शानदार पारी की उम्मीद होगी।
🚨 Toss Update 🚨
Lucknow Super Giants win the toss & elect to bat against Gujarat Titans in Match 21.
Follow the Match ▶️ https://t.co/P0VeELamEt#TATAIPL | #LSGvGT pic.twitter.com/0CYTWCi0NJ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2024
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (कप्तान), शरथ बीआर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा।
Match 21. Gujarat Titans XI: S. Gill (c), S.Sudharsan, BR. Sharath (wk), V. Shankar, R. Tewatia, N. Ahmad, M. Sharma, R. Khan, U. Yadav, D. Nalkande, S. Johnson https://t.co/P0VeEL9OOV #TATAIPL #IPL2024 #LSGVGT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2024
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव।
Match 21. Lucknow Super Giants XI: KL. Rahul (c and wk), Q. de Kock, D. Padikkal, M. Stoinis, N. Pooran, A. Badoni, K. Pandya, R. Bishnoi, Y. Thakur, N. ul-Haq, M. Yadav https://t.co/P0VeEL9OOV #TATAIPL #IPL2024 #LSGVGT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2024
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर
गुजरात टाइटंस- केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड, मानव सुथार, जयंत यादव
लखनऊ सुपर जायंट्स- मणिमारन सिद्धार्थ, दीपक हुडा, अमित मिश्रा, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान
ये भी पढ़ें:- MI vs DC: मुंबई इंडियंस को नसीब हुई पहली जीत, दिल्ली को 29 रन से हराया
ये भी पढ़ें:- CSK vs KKR Head To Head: कोलकाता के लिए आसान नहीं होगा चेन्नई को हराना, कारण यहां जान लीजिए
ये भी पढ़ें:- IPL 2024 के बीच मोहम्मद शमी की हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट, जल्द होगी मैदान पर वापसी