LSG vs GT Dream 11: ये खिलाड़ी कर सकते हैं मालामाल, टीम में करे शामिल
IPL 2024 LSG vs GT Dream 11: आईपीएल 2024 का 21वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ की टीम इस टूर्नामेंट में अच्छी लय में दिखाई दे रही है। अभी तक टूर्नामेंट में लखनऊ ने 3 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 2 में जीत और एक हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा गुजरात टाइटंस ने 4 मैच खेले हैं।
जिसमें से 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा। जहां एक तरफ गुजरात ने अपना पिछला मैच हारा था तो वहीं लखनऊ ने अपने पिछले मैच में आरसीबी को हराया था। इस मैच को लेकर अगर आप भी ड्रीम इलेवन ऐप पर टीम बनाकर मुनाफा कमाना चाहते है तो इन खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं।
बल्लेबाज
इस मैच के लिए आप अपनी ड्रीम इलेवन टीम में गुजरात टाइटंस की तरफ से शुभमन गिल और साई सुदर्शन को शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा लखनऊ की तरफ से केएल राहुल और निकोलस पूरन को शामिल कर सकते हैं। ये सभी बल्लेबाज टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। बात अगर गुजरात के कप्तान शुभमन गिल की करे तो उन्होंने पिछले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ 89 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
गेंदबाज और ऑलराउंडर्स
बात अगर गेंदबाजों की करे तो गुजरात टाइटंस की तरफ से मोहित शर्मा और राशिद खान को शामिल कर सकते हैं। तो वहीं लखनऊ की तरफ से मयंक यादव और नवीन उल हक पर दाव खेल सकते हैं। मयंक यादव और मोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। इसके अलावा ऑलराउंडर्स के रूप में आप लखनऊ की तरफ से मार्कस स्टोयनिश और गुजरात की तरफ से उमरजई को शामिल कर सकते हैं।
कप्तान, उपकप्तान और विकेटकीपर
इस मैच के लिए आप अपनी ड्रीम इलेवन टीम का कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान केएल राहुल को चुन सकते हैं। वहीं बात अगर विकेटकीपर की करे तो ऋद्धिमान साहा और केएल राहुल को शामिल कर सकते हैं।
LSG vs GT Dream 11 Team: शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोयनिश, उमरजई, राशिद खान, मोहित शर्मा, मयंक यादव, नवीन उल हक।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: विराट का शतक अच्छा या बुरा? कोहली ने एक ही पारी में रचा इतिहास, शर्मनाक रिकॉर्ड भी हुआ दर्ज
ये भी पढ़ें:- Ekana Stadium Pitch Report: लखनऊ में बल्लेबाज या गेंदबाज कौन होंगे नवाब? जान लीजिए पिच का हाल