LSG vs PBKS: लखनऊ में टॉस जीतने वाली टीम चुन सकती गेंदबाजी, जानिए पिच और मौसम का हाल
LSG vs PBKS, Lucknow Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 11वें मुकाबले में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगी। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेल जाएगा। टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने अब तक 1-1 मैच जीता है। ऐसे में केएल राहुल और शिखर धवन की कोशिश दूसरी जीत पर होगी। आइए जानते हैं कि लखनऊ की पिच कैसी रहने वाली है। साथ ही मैच के दौरान मौसम का क्या हाल रहेगा।
लखनऊ में स्पिनर्स को मदद
IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने घरेलू मैच दो प्रकार की सतहों पर खेले थे। एक पिच पर बल्लेबाजों को बीच-बीच में काफी मदद मिल रही थी। इस पिच पर स्पिनर्स को भी सहायता मिली थी, क्योंकि गेंद नीची रह रही थी। लखनऊ में स्कोर का पीछा करना काफी मुश्किल साबित होता था। दूसरी पिच काफी सपाट रहती है। हालांकि, लखनऊ में जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, स्लोअर बॉलर्स को पिच से मदद मिलती है। यहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने ज्यादा मैच जीते हैं। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुनी सकती है।
Ekana, we're ready for you 💙💪 pic.twitter.com/FA4rP8UFdj
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 29, 2024
दिन का तापमान 40 के करीब
उत्तर भारत में तेजी से गर्मी बढ़ रही हैं। ऐसे में लखनऊ में दिन के समय काफी गर्मी का अनुभव होगा। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ में दिन का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। हालांकि, रात के समय थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है। लखनऊ में रात का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। अच्छी बात यह है कि क्रिकेट प्रेमियों को पूरे 40 ओवर का मैच देखने को मिलेगा। मैच के दौरान बारिश के जरा भी आसार नहीं हैं।
इकाना में दोनों टीमों का प्रदर्शन
अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ के आंकड़ों की बात करें तो टीम ने अपने होम ग्राउंड पर 7 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान LSG को 3 में जीत मिली है और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। 1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 2 मैच जीते हैं और लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्हें 1 मुकाबले में जीत मिली है। दूसरी ओर इकाना स्टेडियम में पंजाब किंग्स के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने इस मैदान पर 1 ही मैच खेला और उसमें फतेह हासिल की है। PBKS ने लक्ष्य का पीछा करते हुए यह कारनामा किया है।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: KKR के पूर्व खिलाड़ी ने कोच पर लगाए आरोप, आंद्रे रसेल ने अब दिया बड़ा बयान
ये भी पढ़ें: IPL 2024: अब Dog के साथ भी स्टेडियम में उठा पाएंगे आईपीएल का मजा, क्या है RCB की ये अनोखी पहल