PBKS vs DC Playing 11: 15 महीने बाद एक्शन में दिखेंगे ऋषभ पंत, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11
PBKS vs DC Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन के दूसरे मुकाबले में शनिवार को पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा। यह मैच चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों की नजर जीत के साथ इस सीजन का आगाज करने पर होगी।
ऋषभ पंत की हो रही वापसी
इस मुकाबले से दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत की IPL में वापसी होगी। 2022 के अंत में पंत रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे, ऐसे में वह पिछला सीजन नहीं खेल सके थे। उनकी गैरमौजूदगी में डेविड वार्नर ने DC की कमान संभाली थी। दूसरी ओर लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे शिखर धवन ने अब 17वें सीजन में खेलते नजर आएंगे।
फोटो शूट से नदारद थे धवन
हाल ही में हुए कप्तानों के ग्रुप फोटो शूट में पंजाब किंग्स के कैप्टन शिखर धवन नजर नहीं आए थे। उनकी जगह उपकप्तान जितेश शर्मा ने शूट में हिस्सा लिया था। खबरों के मानें तो शिखर धवन की तबियत ठीक नहीं थी, इस कारण वह ग्रुप फोटो में नदारद रहे थे। धवन आखिरी बार IPL 2023 में खेलते नजर आए थे। पिछले सीजन पंजाब ने 14 में से 6 मैच जीते थे, वहीं दिल्ली को 14 में से 5 में जीत मिली थी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, ऋषि धवन/हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान), अक्षर पटेल, ललित यादव, कुमार कुशाग्र/अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, एनरिक नॉर्टजे, झाय रिचर्डसन।
दोनों टीमों का स्क्वॉड
पंजाब किंग्स का स्क्वॉड: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हरप्रीत सिंह भाटिया, प्रभसिमरन सिंह, राइली रुसो, जितेश शर्मा, सैम करन, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, शिवम सिंह, सिकंदर रजा, अथर्व तायडे, क्रिस वोक्स , अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, विधाथ कावेरप्पा, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, प्रिंस चौधरी, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ सिंह, तनय त्यागराजन।
दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड: डेविड वार्नर, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई, यश ढुल, शाई होप, पृथ्वी शॉ, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र, स्वास्तिक चिकारा, ईशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, रसिख डार सलाम, विक्की ओस्तवाल, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, खलील अहमद, सुमित कुमार, अक्षर पटेल, मिशेल मार्श, ललित यादव, ऋषभ पंत (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: चेपॉक में खेला जाएगा ओपनिंग मैच, जानें यहां RCB और CSK का कैसा है रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: IPL 2024: स्कूल में पढ़ते हैं तूफानी गेंदबाज क्वेना मफाका, Mumbai Indians में मारी सरप्राइज एंट्री