whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

MI Vs CSK: टॉस जीतकर कन्फ्यूज हुए हार्दिक पांड्या, कुछ देर के लिए भूल गए थे अपना निर्णय

MI vs CSK Hardik Pandya: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस के बाद हार्दिक पांड्या थोड़ा कन्फ्यूज होते हुए दिखाई दिए।
08:49 PM Apr 14, 2024 IST | Vishal Pundir
mi vs csk  टॉस जीतकर कन्फ्यूज हुए हार्दिक पांड्या  कुछ देर के लिए भूल गए थे अपना निर्णय
ipl 2024 mi vs csk hardik pandya forgets bowling or batting first toss Image Credit: Social Media

MI vs CSK Hardik Pandya: आईपीएल 2024 में आज का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर मुंबई के कप्तान हार्दिक ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच के लिए जब मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या से टॉस जीतने के बाद उनका निर्णय पूछा गया तो कप्तान पांड्या थोड़ा कन्फ्यूज दिखें। थोड़ी देर के लिए हार्दिक भूल गए थे की उनको पहले बल्लेबाजी करनी है या फिर गेंदबाजी। हालांकि इसके बाद हार्दिक को याद आया और उन्होंने मुस्कारकर बोला की वे पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे।

रवि शास्त्री ने हार्दिक को दिलाया याद

इस मैच के टॉस प्रेजेंटेटर रवि शास्त्री थे। टॉस जीतने के बाद जब हार्दिक बता रहे थे कि ऑस आने की पूरी संभावना है जिससे मैच के दूसरे हाफ में बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिल सकती है। इस पर रवि शास्त्री ने हार्दिक से पूछा कि क्या मुंबई पहले बल्लेबाजी करने वाली है तब हार्दिक ने बताया कि हम पहले गेंदबाजी करने वाले हैं। जिसका वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल।

मुंबई के इम्पैक्ट खिलाड़ी

सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, नमन धीर, नेहल वढेरा, हार्विक देसाई।

ये भी पढ़ें:- MI vs CSK: हार्दिक के सामने फिर लगे रोहित-रोहित के नारे, देखें पांड्या का रिएक्शन

ये भी पढ़ें:- KKR vs LSG: लखनऊ की हार का कारण बने ये 3 खिलाड़ी, केकेआर की चौथी जीत

ये भी पढ़ें:- RCB vs SRH Head To Head: दूसरी जीत पर होगी बेंगलुरु की नजर, हैदराबाद को हराना आसान नहीं

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो