MI vs CSK: मुंबई ने जीता टॉस, सीएसके में लौटा मैच विनर खिलाड़ी
IPL 2024 MI vs CSK: आईपीएल 2024 का 29वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। अब मैच में सीएसके पहले बल्लेबाजी करने वाली है। वहीं सीएसके में एक मैच विनर खिलाड़ी की वापसी हुई है। इस मैच में सीएसके की प्लेइंग में पथिराना लौट आए हैं। जबकि उनकी जगह तीक्षाणा को बाहर रखा गया है।
आईपीएल इतिहास का इस मैच को सबसे बड़ा मुकाबला माना जाता है। इस सीजन जहां एक तरफ चेन्नई ने 5 में से 3 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं मुंबई इंडियंस ने 5 में से 2 मैचों में जीत हासिल की है। इस सीजन इन दोनों टीमों के बीच ये पहली भिड़ंत है।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल।
सीएसके की प्लेइंग इलेवन
रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान।
दोनों टीमों के इम्पैक्ट खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस- सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, नमन धीर, नेहल वढेरा, हार्विक देसाई
चेन्नई सुपर किंग्स- मथीशा पथिराना, निशांत सिंधु, मिशेल सेंटनर, मोइन अली, शेख रशीद
ये भी पढ़ें:- KKR vs LSG: लखनऊ की हार का कारण बने ये 3 खिलाड़ी, केकेआर की चौथी जीत
ये भी पढ़ें:- RCB vs SRH Head To Head: दूसरी जीत पर होगी बेंगलुरु की नजर, हैदराबाद को हराना आसान नहीं
ये भी पढ़ें;- RCB vs SRH: फर्ग्यूसन की एंट्री… अनुज रावत भी लौटेंगे…, कुछ ऐसी हो सकती है बेंगलुरु की प्लेइंग 11