MI vs CSK: इतिहास रचने की दहलीज पर रोहित शर्मा, ऐसा करने वाले बन जाएंगे पहले भारतीय बल्लेबाज
MI vs CSK Rohit Sharma Record Alert: आईपीएल 2024 का 29वां मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस रोमांचक मैच के लिए फैंस में काफी जोश भरा है। इस मैच को आईपीएल का सबसे बड़ा मैच माना जाता है। ये दोनों ही आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी टीमें है।
दोनों टीमें अभी तक 5-5 बार आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम कर चुकी है। वहीं इस मैच में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इतिहास रचने की दहलीज पर हैं। रोहित इस मैच में बड़ा कारनामा कर सकते हैं। ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
रोहित रच सकते हैं टी20 क्रिकेट में इतिहास
मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2024 में शुरुआत कुछ खास नहीं रही है टीम ने अपने शुरुआती तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन बाद में मुंबई ने लगातार दो मैचों में जीत दर्ज करके अपनी वापसी के संकेत दे दिए थे। वहीं अब तक हर मैच में रोहित शर्मा ने मुंबई को अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर तेज शुरुआत दिलाई है।
अब इस मैच में रोहित एक खास रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं जिससे वे 3 छक्के दूर है। इस मैच में रोहित 3 छक्के लगाने के साथ टी20 क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। ये कारनामा अभी तक टी20 क्रिकेट में कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया है।
रोहित शर्मा का टी20 करियर
रोहित शर्मा ने अभी तक 431 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसकी 418 पारियों में उनके बल्ले से 11312 रन निकले हैं। इस दौरान ने 74 अर्धशतक और 7 शतक लगाए हैं। जिसमें रोहित के बल्ले से 497 छक्के निकले हैं। वहीं रोहित ने 1017 चौके भी लगाए हैं।
ये भी पढ़ें:- KKR vs LSG आखिरकार फॉर्म में लौटा आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी, लखनऊ की तोड़ी कमर
ये भी पढ़ें:- RCB vs SRH Head To Head: दूसरी जीत पर होगी बेंगलुरु की नजर, हैदराबाद को हराना आसान नहीं
ये भी पढ़ें:- Hardik Pandya की चोट बढ़ा सकती है टीम इंडिया की टेंशन, जानें कौन होगा परफेक्ट रिप्लेसमेंट?