whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IPL 2024: सरफराज खान नहीं, मुशीर खान की हो सकती है आईपीएल में एंट्री; ये टीम लगा सकती है दांव

Musheer Khan Can Play For Gujarat Titans: सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान इस बार आईपीएल 2024 में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि उन्होंने मिनी ऑक्शन में अपना नाम नहीं दिया था, लेकिन अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप और रणजी ट्रॉफी 2024 के फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें एक टीम अपने स्क्वॉड में शामिल कर सकती है।
05:07 PM Mar 12, 2024 IST | Aman Sharma
ipl 2024  सरफराज खान नहीं  मुशीर खान की हो सकती है आईपीएल में एंट्री  ये टीम लगा सकती है दांव
Musheer Khan, Sarfaraz Khan, Shubman Gill In Center

IPL 2024, Musheer Khan Can Play For Gujarat Titans: सरफराज खान इस बार आईपीएल 2024 में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। जिसका सबसे बड़ा कारण आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन में उनपर किसी भी टीम ने दांव नहीं लगाया था, लेकिन उनके छोटे भाई मुशीर खान की अभी भी आईपीएल 2024 में एंट्री हो सकती है। रणजी ट्रॉफी 2024 में मुशीर खान कमाल की फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं। जिसके बाद आईपीएल में एक टीम उनको अपने स्क्वॉड में शामिल कर सकती है। बता दें कि मुशीर खान इस समय मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी 2024 का फाइनल मैच खेल रही है। इस मैच में मुशीर खान की बल्लेबाजी ने मैदान पर मौजूद सभी को प्रभावित किया है।

Advertisement

ये टीम लगा सकती है दाव

सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान पर शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस दांव लगा सकती है। दरअसल 3 मार्च को गुजरात टाइटंस के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज का बाइक चलाते समय एक्सीडेंट हो गया था। जिसकी जानकारी रॉबिन मिंज के पिता फ्रांसिस मिंज ने दी थीं। अब अगर वह आईपीएल 2024 से पहले पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते हैं तो ऐसे में गुजरात टाइटंस मुशीर खान को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर सकते हैं क्योंकि अभी भी किसी भी खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- WTC 2025: दिग्गज खिलाड़ी छोड़ सकते हैं टेस्ट की कप्तानी! सीरीज के बाद दिया बड़ा बयान

Advertisement

अंडर 19 वर्ल्ड कप में चला था मुशीर का बल्ला

साउथ अफ्रीका में खेले गए अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप 2024 में मुशीर खान ने शानदार प्रदर्शन किया था। मुशीर खान ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में 7 मैचों में 60 की औसत से 360 रन बनाए थे। वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। जबकि मुशीर खान टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी थे। उन्होंने दो शतक लगाए थे। मुशीर खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 131 रन की पारी खेली थी। जबकि आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने 118 रन बनाए थे। पूरे वर्ल्ड कप में मुशीर खान छाए हुए थे।

ये भी पढ़ें- T20 WC 2024 से पहले कंगारू टीम ने चल दी चाल! फैंस भी ऑस्ट्रेलिया के कदम से हैरान

रणजी ट्रॉफी 2024 के फाइनल में शतक

मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी 2024 के फाइनल में 19 साल के मुशीर खान ने दूसरी पारी में 326 गेंदों पर 136 रन की दमदार पारी खेली थी। मुशीर ने यह शतक क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के सामने लगाया था। जिसकी प्रशंसा स्टेडियम में बैठे खुद सचिन तेंदुलकर करते हुए दिखाई दिए थे। बता दें कि मुशीर खान ने फाइनल की पहली पारी में सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में मुशीर ने अपना हुनर दिखाया और विदर्भ के अनुभवी गेंदबाजों के सामने साहसी पारी खेली।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो