IPL 2024: सरफराज खान नहीं, मुशीर खान की हो सकती है आईपीएल में एंट्री; ये टीम लगा सकती है दांव
IPL 2024, Musheer Khan Can Play For Gujarat Titans: सरफराज खान इस बार आईपीएल 2024 में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। जिसका सबसे बड़ा कारण आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन में उनपर किसी भी टीम ने दांव नहीं लगाया था, लेकिन उनके छोटे भाई मुशीर खान की अभी भी आईपीएल 2024 में एंट्री हो सकती है। रणजी ट्रॉफी 2024 में मुशीर खान कमाल की फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं। जिसके बाद आईपीएल में एक टीम उनको अपने स्क्वॉड में शामिल कर सकती है। बता दें कि मुशीर खान इस समय मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी 2024 का फाइनल मैच खेल रही है। इस मैच में मुशीर खान की बल्लेबाजी ने मैदान पर मौजूद सभी को प्रभावित किया है।
ये टीम लगा सकती है दाव
सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान पर शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस दांव लगा सकती है। दरअसल 3 मार्च को गुजरात टाइटंस के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज का बाइक चलाते समय एक्सीडेंट हो गया था। जिसकी जानकारी रॉबिन मिंज के पिता फ्रांसिस मिंज ने दी थीं। अब अगर वह आईपीएल 2024 से पहले पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते हैं तो ऐसे में गुजरात टाइटंस मुशीर खान को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर सकते हैं क्योंकि अभी भी किसी भी खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है।
Mumbai displayed a lot more discipline, patience and commitment in the second innings.
First, a crucial partnership between @ajinkyarahane88 and Musheer Khan put Mumbai in a solid position. Then, Musheer's stand with @ShreyasIyer15 has taken the game further away from Vidarbha.… pic.twitter.com/pq76C421mO
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 12, 2024
ये भी पढ़ें- WTC 2025: दिग्गज खिलाड़ी छोड़ सकते हैं टेस्ट की कप्तानी! सीरीज के बाद दिया बड़ा बयान
अंडर 19 वर्ल्ड कप में चला था मुशीर का बल्ला
साउथ अफ्रीका में खेले गए अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप 2024 में मुशीर खान ने शानदार प्रदर्शन किया था। मुशीर खान ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में 7 मैचों में 60 की औसत से 360 रन बनाए थे। वह टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। जबकि मुशीर खान टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी थे। उन्होंने दो शतक लगाए थे। मुशीर खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 131 रन की पारी खेली थी। जबकि आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने 118 रन बनाए थे। पूरे वर्ल्ड कप में मुशीर खान छाए हुए थे।
ये भी पढ़ें- T20 WC 2024 से पहले कंगारू टीम ने चल दी चाल! फैंस भी ऑस्ट्रेलिया के कदम से हैरान
रणजी ट्रॉफी 2024 के फाइनल में शतक
मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी 2024 के फाइनल में 19 साल के मुशीर खान ने दूसरी पारी में 326 गेंदों पर 136 रन की दमदार पारी खेली थी। मुशीर ने यह शतक क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के सामने लगाया था। जिसकी प्रशंसा स्टेडियम में बैठे खुद सचिन तेंदुलकर करते हुए दिखाई दिए थे। बता दें कि मुशीर खान ने फाइनल की पहली पारी में सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में मुशीर ने अपना हुनर दिखाया और विदर्भ के अनुभवी गेंदबाजों के सामने साहसी पारी खेली।
HUNDRED IN RANJI TROPHY FINAL....!!!!
- Musheer Khan is just 19 years old. 🤯🔥pic.twitter.com/2xfxleYI9R
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 12, 2024