IPL 2024 New Rule: आईपीएल में पहली बार लागू होगा ये खास नियम, गेंदबाजों की बल्ले-बल्ले
IPL 2024 New Rule: आईपीएल का 17वां सीजन शुरू होने जा रहा है। शुक्रवार 22 मार्च से इसका आगाज होगा। इसके लिए फैंस का उत्साह जोरों पर है। वहीं इस खेल के रोमांच को और बढ़ाने के लिए एक नया नियम भी आगामी सीजन में नजर आएगा। 17 साल के इतिहास में पहली बार आईपीएल में यह खास नियम लागू होगा। इससे गेंदबाजों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी। यह खास नियम इससे पहले बीसीसीआई ने हाल ही में सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लागू किया था। अब पहली बार आईपीएल में भी इसका इस्तेमाल होगा।
क्या है ये नया नियम?
आपको बता दें कि आमतौर पर टी20 क्रिकेट में एक ओवर में दो बाउंसर यानी कंधे से ऊपर की गेंद मान्य नहीं होती हैं। दूसरी गेंद को अंपायर द्वारा एक्स्ट्ररा डिलीवरी करारते हुए एक रन दिया जाता है। मगर वनडे और टेस्ट क्रिकेट में दो बाउंसर मान्य होती हैं। अब आईपीएल में भी पहली बार आगामी सीजन में एक ओवर में दो बाउंसर मान्य होंगी। इस नए नियम से गेंदबाजों को काफी फायदा मिल सकता है। टी20 क्रिकेट में एक-एक गेंद का महत्व होता है और ऐसे में एक पारी में अधिकतम 40 बाउंसर गेंदें बल्लेबाजों को परेशान कर सकती हैं।
#IPL2024 will not see match playing conditions mirror those in play at a T20I game. @vijaymirror charts what has changed and what hasn't https://t.co/wsoB4iEBeL
— Cricbuzz (@cricbuzz) March 20, 2024
बीसीसीआई ने नहीं माना ICC का नियम
बीसीसीआई द्वारा टी20 क्रिकेट में एक ओवर में दो बाउंसर के नियम को हाल ही में मान्य किया गया था। सैय्यद मुश्ताक अलगी ट्रॉफी में इसका इस्तेमाल हुआ। अब बोर्ड ने इसके बाद आईपीएल में भी इस नियम को लागू करने का फैसला किया है। जबकि टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में एक ही बाउंसर गेंद मान्य होती है। इसके साथ बीसीसीआई ने हाल ही में आईसीसी द्वारा बदले गए स्टंपिंग और कैच के डीआरएस का अलग-अलग इस्तेमाल करने वाला नियम नहीं माना है।
The stage is set, the lights are bright, and the stars are ready to shine at the #TATAIPL 2024 Opening Ceremony! 🎉🥳
Get ready for an unforgettable fusion of cricket and entertainment ft. a stellar lineup! ✨
🗓22nd March
⏰6:30 PM onwards pic.twitter.com/7POPthFITx— IndianPremierLeague (@IPL) March 20, 2024
बोर्ड के अनुसार अगर स्टंपिंग के पहले कैच चेक नहीं करना फील्डिंग साइड के लिए गलत होगा। जबकि आईसीसी ने कहा था कि अगर फील्डिंग साइड ने स्टंपिंग की अपील की है तो थर्ड अंपायर स्टंपिंग के लिए रिव्यू करेगा। कैच चेक करने के लिए टीम को डीआरएस लेना होगा। मगर बीसीसीआई इस नियम को आगामी आईपीएल सीजन में नहीं लागू करेगा। साथ ही हाल ही में आए स्टॉप क्लॉक रूल को भी आईपीएल में नहीं देखा जाएगा। इसके अलावा रेफरल की बात करें तो एक पारी में हर टीम के पास दो रेफरल होंगे। वाइड और नो बॉल पर भी पिछले सीजन की तरह रेफरल लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: टीम इंडिया और आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए गुड न्यूज, चोट के बाद वापस लौटा धाकड़ खिलाड़ी
यह भी पढ़ें- IPL 2024: यशस्वी जायसवाल के छक्कों से चोटिल होकर अस्पताल पहुंचे RR के मेंबर, कप्तान संजू सैमसन ने खोला राज