whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

PBKS vs RCB: राइली रूसो के एक्शन पर विराट कोहली का रिएक्शन, मिला जैसे को तैसा जवाब

Virat Kohli Rilee Rossouw Gun Shot Celebration: विराट कोहली और राइली रूसो के बीच जबर्दस्त बैंटर देखने को मिला। रूसो ने फिफ्टी ठोकने के बाद 'गन शॉट' वाला रिएक्शन दिया था।
12:38 AM May 10, 2024 IST | Pushpendra Sharma
pbks vs rcb  राइली रूसो के एक्शन पर विराट कोहली का रिएक्शन  मिला जैसे को तैसा जवाब
Virat Kohli Gun Shot Reaction PBKS vs RCB IPL 2024

Virat Kohli Rilee Rossouw Gun Shot Celebration: विराट कोहली जब-जब मैदान पर होते हैं, क्रिकेटप्रेमियों की बांछें खिल जाती हैं। किंग कोहली के अग्रेशन को जहां कुछ लोग पसंद करते हैं तो कुछ इसी के जबर्दस्त फैन हैं। मैदान पर उनकी मौजूदगी और हाव-भाव फैंस में उत्साह भरते हैं। कोहली जहां एक ओर आतिशी बल्लेबाजी करते नजर आते हैं तो वहीं दूसरे खिलाड़ियों से मजे लेने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते। किंग कोहली का एक ऐसा ही रिएक्शन अब फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

बल्ले से बंदूक चलाने वाला सेलिब्रेशन 

दरअसल, पंजाब किंग्स के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में विराट कोहली 'बंदूक का जवाब बंदूक' से देते नजर आए। हुआ यूं कि पंजाब किंग्स के बल्लेबाज राइली रूसो ने शानदार अर्धशतक जड़ने के बाद बल्ले से बंदूक चलाने वाला एक्सप्रेशन दिया। इसके बाद मानो किंग कोहली के दिमाग में उनका ये सेलिब्रेशन चढ़ गया। वह रूसो को जवाब देने मौका ढूंढ़ने लगे।

आरसीबी के लिए बने सिरदर्द

कोहली को ये मौका नौवें ओवर में मिल गया। नौवें ओवर तक तूफान मचा रहे रूसो ने कर्ण शर्मा की दूसरी और तीसरी बॉल पर चौका और छक्का जड़ दिया था। आरसीबी के लिए सिरदर्द बनते जा रहे रूसो को पांचवीं गेंद पर झटका लगा, जब वह रिवर्स स्वीप खेलते हुए चोटिल हो गए।

विराट कोहली का जैसे को तैसा रिएक्शन

इसके बाद उन्होंने अगली गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर पुल किया। जिस पर विल जैक्स ने शानदार कैच पकड़कर रूसो को चलता कर दिया। रूसो का विकेट मिलने के बाद विराट कोहली को जोश आया और उन्होंने दोनों हाथों से बंदूक चलाने वाला पोज बनाकर रिएक्ट किया। कोहली का ये रिएक्शन देख कमेंटेटर्स भी हंस पड़े। कोहली का ये रिएक्शन फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है।

रूसो ने जड़े 61 रन

रूसो ने इस मैच में 27 गेंदों में 9 चौके-3 छक्के ठोक 225.93 की स्ट्राइक रेट से 61 रन जड़े। रूसो के आउट होने के बाद टीम लगातार बिखरती चली गई और ये मुकाबला 60 रनों के बड़े अंतर से हार गई।

ये भी पढ़ें: IPL 2024 Playoffs: RCB की लगातार चौथी जीत, पंजाब किंग्स का तोड़ा सपना 

ये भी पढ़ें: लियोनल मेसी के नैपकिन के लिए ऑक्शन शुरू, करोड़ों की कीमत का अनुमान 

ये भी पढ़ें: PBKS vs RCB: तूफानी पारी के बाद विराट कोहली ने आलोचकों को दिया जवाब, स्ट्राइक रेट पर दिया बयान 

ये भी पढ़ें: IPL 2024: संजू सैमसन के विकेट पर स्टार स्पोर्ट्स ने जारी किया वीडियो, टॉम मूडी ने किया एक्सप्लेन

ये भी पढ़ें: Vidwath Kaverappa Debut: पहले किस्मत ने दिया धोखा, फिर मिल गया मौका, ऐसा डेब्यू नहीं देखा

ये भी पढ़ें: BAN W vs IND W: महिला टीम की बड़ी जीत, बांग्लादेश का 5-0 से किया सफाया 

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो