PBKS vs SRH: ना धवन को... ना सैम करन को..., अब स्टार खिलाड़ी को मिली पंजाब की कमान
SRH vs PBKS Star Player Will Be Captain: आईपीएल 2024 का 69वां मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 19 मई को खेला जाएगा। यह मैच हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स के लिए भले ही यह मुकाबला मायने नहीं रखता है, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद इस मैच को अपने नाम करने के लिए जान की बाजी लगा देगी। अगर एसआरएच इस मैच को अपने नाम करने में कामयाब रहती है, तो वह अंकतालिका में दूसरी स्थान पर पहुंच जाएगी।
JITESH SHARMA WILL LEAD PBKS vs SRH TOMORROW...!!!!
- Ellis & Rossouw are only available from overseas players for the match. pic.twitter.com/ixOcvYtEA8
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 18, 2024
ये भी पढ़ें:- RCB Vs CSK: पहले मैच में चेन्नई ने बेंगलुरु को दी थी मात, फाफ के पास हिसाब चुकता करने का मौका
स्टार खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी
अंकतालिका में फिलहाल दूसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स है। लेकिन अगर कल हैदराबाद यह मुकाबला जीत जाता है, तो वह दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। ऐसे में हैदराबाद की दृष्टिकोण से यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है। इस मैच में पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी ना ही तो शिखर धवन करेंगे और ना ही सैम करन करेंगे। बल्कि इस मैच में टीम की कमान युवा खिलाड़ी जितेश शर्मा को सौंपी गई है। बता दें कि शिखर धवन लंबे समय से चोटिल चल रहे हैं, इस कारण से वह कई मुकाबले से बाहर हैं। धवन की अनुपस्थिति में सैम करन को टीम की कमान सौंपी गई थी, लेकिन नेशनल ड्यूटी के कारण सैम भी अपने देश लौट चुके हैं। ऐसे में टीम की कप्तानी जितेश शर्मा करेंगे। जितेश शर्मा पंजाब किंग्स के 16वें कप्तान बनेंगे।
पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
युवराज सिंह- 29 मैच
कुमार संगाकारा- 13 मैच
महेला जयवर्धने- 1 मैच
एडम गिलक्रिस्ट- 34 मैच
डेविड हसी- 12 मैच
जॉर्ज बेली- 35 मैच
वीरेंद्र सहवाग- 1 मैच
डेविड मिलर- 6 मैच
मुरली विजय- 8 मैच
ग्लेन मैक्सवेल- 14 मैच
रविचंद्रन अश्विन- 28 मैच
केएल राहुल- 27 मैच
मयंक अग्रवाल- 14 मैच
शिखर धवन- 17 मैच
सैम करन- 11 मैच