IPL 2024: पंजाब के लिए 18.5 करोड़ का खिलाड़ी बना बोझ, 20-20 लाख के प्लेयर बने मैच विनर
IPL 2024 Punjab Kings: आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की टीम लगातार दो हार के बाद वापस से पटरी पर लौट आई है। टीम ने सीजन की शुरुआत जीत के साथ की थी। मगर फिर बैक टू बैक दो मैचों में आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स ने उसे हरा दिया। अब गुरुवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 200 रन का लक्ष्य चेज करते हुए टीम ने वापसी की है। पर इस जीत के बावजूद टीम पर सवाल उठ रहे हैं। सवाल उठना लाजिमी भी है क्योंकि टीम के एक से बढ़कर एक बड़े खिलाड़ी शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो कुछ नहीं कर पाए। इन्हें छोड़िए टीम में सबसे महंगे कप्तान से भी ज्यादा 18.5 करोड़ पाने वाले सैम करन भी फ्लॉप साबित हो रहे हैं। वहीं टीम को मैच जीताया 20-20 लाख वाले खिलाड़ियों ने।
दो साल लगा तगड़ा चूना
आपको बता दें कि सैम करन को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 के ऑक्शन से पहले 18.5 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था। फिर आईपीएल 2024 से पहले उन्हें इतनी ही रकम पर रिटेन किया गया। दोनों सीजन में इस खिलाड़ी ने अपने पैसों के हिसाब से परफॉर्मेंस नहीं किया। इंग्लैंड के इस ऑलराउंड ने 2023 में 14 मैच खेलते हुए सिर्फ 276 रन बनाए थे और गेंदबाजी में महज 10 विकेट लिए थे। इसके अलावा इस साल उनके बल्ले से पहले मैच में 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और मैच भी पंजाब जीता। लेकिन उसके बाद वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं। वह 4 मैचों में उस 63 रन की पारी के साथ 91 रन ही बना पाए और चार विकेट ही मिले।
This duo! 🫶🏻#SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi #TATAIPL2024 #GTvPBKS pic.twitter.com/EHRRkdbRlI
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 5, 2024
चमक गए 20-20 लाख के खिलाड़ी
वहीं पंजाब किंग्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हारे हुए मैच में जीत दिलाई शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने। दोनों ने पंजाब के लिए असंभव लग रही जीत को संभव किया। शशांक ने 29 गेंद पर नाबाद 61 रन की पारी खेली। वहीं आशुतोष शर्मा ने 17 गेंद पर 31 रन बनाए। आशुतोष का तो यह पहला आईपीएल मुकाबला था। इस तरह महज 20-20 लाख रुपए में खरीदे गए यह दो खिलाड़ी पंजाब के लिए मैच विनर साबित हुए। यानी जहां करोड़ों लगाए वहां फायदा नहीं मिला लेकिन जिन्हें खोटा सिक्का समझा गया वो आज बड़े स्टार साबित हुए हैं।
When the going gets tough, the tough get going 👏👏 Post match selfie with the deadly duo Shashank Singh & Ashutosh Sharma. Absolutely love the way they dominated the game in a thrilling run chase 👊 Wow !!! #ShashankSingh #AshutoshSharma #PunjabKings #Manofthematch… pic.twitter.com/bivZv2aF81
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) April 5, 2024
गलती से शशांक सिंह को खरीदा!
आपको एक और रोचक बात बता दें कि आईपीएल 2024 के लिए दुबई में जो ऑक्शन हुआ था उसमें शशांक सिंह की बोली पर काफी बवाल मचा। दरअसल पंजाब किंग्स के साथ 20 लाख में यह खिलाड़ी जुड़ा था। लेकिन बाद में फ्रेंचाइजी टेबल से प्रीति जिंटा ने रिएक्शन दिया कि उन्हें यह वाला शशांक नहीं चाहिए। मगर आज वही शशांक टीम के लिए उपयोगी साबित हुआ है। इस खिलाड़ी ने साबित कर दिया अपनी बल्लेबाजी से कि मैं वही शशांक हूं जिसे आपने मना किया लेकिन आज मैं ही आपके काम आया। पंजाब की टीम अब चार मैच में दो जीत और दो हार के साथ 4 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है।
यह भी पढ़ें- GT vs PBKS: शंशाक सिंह की मैच विनिंग पारी, पंजाब ने गुजरात को 3 विकेट से हराया
यह भी पढ़ें- IPL 2024: ऑक्शन में जिसे गलती से खरीदा, अब वो खिलाड़ी पंजाब के लिए बन गया वरदान