RCB vs CSK: कैसे निकाला जाता है नेट रन रेट? जिससे फंसा है आरसीबी का पेच
IPL 2024 RCB vs CSK Net Run Rate: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल के इस सीजन का नॉकआउट मुकाबला खेला जाएगा। शनिवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में आरसीबी के लिए नेट रन रेट का पेच फंसा है। आरसीबी अभी पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। उसके पास 12 अंक और +0.387 की नेट रन रेट है। जबकि सीएसके तीसरे स्थान पर है। सीएसके के पास 14 अंक और +0.528 की नेट रन रेट है। ऐसे में आरसीबी को सिर्फ सीएसके को शिकस्त देने से काम नहीं चलेगा। उसे सीएसके को 150 प्लस रन के बाद 18 से ज्यादा रन या फिर 11 से ज्यादा बॉल बाकी रहते हराना होगा। आइए जानते हैं कि ये नेट रन रेट कैसे निकाला जाता है।
नेट रन रेट निकालने का फॉर्मूला यूं तो आसान दिखता है, लेकिन ये थोड़ा पेचीदा होता है। नेट रन रेट निकालने के लिए किसी टीम की ओर से कितने ओवर में बनाए गए रन और विपक्षी टीम की ओर से उसके ओवर में बनाए गए रनों को देखा जाता है। इसका फॉर्मूला कुछ ऐसा है।
ये है नेट रन रेट निकालने का फॉर्मूला-
कुल रन बनाए गए/ कुल ओवर का सामना करना पड़ा- विपक्षी टीम के रन/कुल ओवर फेंके गए
उदाहरण के तौर पर किसी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 160 रन बनाए (160/20) और दूसरी टीम ने 20 ओवर में 150 (150/20)ही रन बनाए तो बल्लेबाजी करने वाली टीम का नेट रन रेट 8-7.5= +0.5 होगा। इसी तरह अगर दूसरी टीम 20 ओवर में 159 रन ही बना पाती है और एक रन से मैच हार जाती है तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का नेट रन रेट +0.05 होगा। जबकि दूसरी टीम का नेट रन रेट -0.05 होगा। इसी तरह आगे के मैचों में बनाए गए रनों की भी गणना होती रहेगी। मान लीजिए कि दूसरे मैच में रनों की यही स्थिति रहती है तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का नेट रन रेट +5.000 रहेगा।
ये भी पढ़ें: RCB Vs CSK: चिन्नास्वामी में आग उगलता है MS Dhoni का बल्ला, रिकॉर्ड दे रहे गवाही
Blade Check 🦁✅
Thala Ready! 🦁🔥#RCBvCSK #WhistlePodu 🦁💛 @msdhoni pic.twitter.com/xFLjQgMWTm— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 18, 2024
जल्द आउट हो गई टीम तो मिलेगा दूसरी टीम को फायदा
अब इसमें एक पेच है। वह यह कि यदि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम 20 के बजाय 15 ओवर खेलकर आउट हो जाती है तो फायदा पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिलेगा। ऐसे में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के ओवर 15 के बजाय 20 से गिने जाएंगे। ऐसे में ये माना जाता है कि विपक्षी टीम ने अपने ओवरों का पूरा कोटा खेल लिया है। जबकि पीछा करने वाली टीम यदि 15 ओवर में ही मैच जीत जाती है तो उसे इसका फायदा मिलता है। तब वह टीम जितने ओवर में मैच खत्म करती है, उसी के हिसाब से नेट रन रेट निकाला जाता है। अगर मैच में बारिश आती है तो नेट रन रेट निर्धारित ओवर के हिसाब से निकाला जाता है। डीएलएस लगने के बाद जो स्कोर निर्धारित किया जाता है, उसी हिसाब से नेट रन रेट निकाला जाता है।
ये भी पढ़ें: M Chinnaswamy Stadium: होम ग्राउंड पर चेन्नई को हरा पाएगी बेंगलुरु? आंकड़ों ने बढ़ाई RCB फैंस की टेंशन
#18 on 18th to do some “18” related things. #IYKYK
He is coming for it! 👊
This is Royal Challenge presents RCB Shorts.https://t.co/TXlcqKSkZO#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #ChooseBold
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 18, 2024
अभी तक का कैसा है प्रदर्शन
दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात की जाए तो सीएसके ने अब तक खेले गए 13 मैचों के 254.4 ओवर में 2333 रन बनाए हैं। जबकि उसके खिलाफ 254.3 ओवर में 2197 रन पड़े हैं। वहीं आरसीबी ने 13 मुकाबले में 249 ओवर में 2540 रन बनाए हैं। जबकि विपक्षी टीम ने 250.1 ओवर में 2455 रन बनाए हैं। सीएसके के प्लेऑफ समीकरण की बात की जाए तो वह हारकर भी क्वालीफाई कर सकती है। इसके साथ ही यदि ये मैच रद्द हो जाए, तो भी वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। बशर्ते वह 18 से कम रन या 11 से कम बॉल बाकी रहते हारे। अब देखना होगा कि आरसीबी और सीएसके के बीच होने वाले इस कांटे के मुकाबले में कौनसी टीम बाजी मारती है।
ये भी पढ़ें: RCB Vs CSK: विराट कोहली का खुलासा, MS Dhoni के संन्यास पर दिया बड़ा अपडेट
ये भी पढ़ें: RCB Vs CSK: पहले मैच में चेन्नई ने बेंगलुरु को दी थी मात, फाफ के पास हिसाब चुकता करने का मौका
ये भी पढ़ें: RCB Vs CSK: चेन्नई को विराट कोहली से तो बेंगलुरु को रुतुराज गायकवाड़ से रहना होगा सावधान
ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम कैसा?, बारिश रुकी तो इतनी देर में शुरू हो जाएगा मुकाबला
ये भी पढ़ें: RCB Vs CSK: तो क्या अब सीएसके को मिलेगा बारिश का फायदा? बिना खेले कर सकती है क्वालीफाई
ये भी पढ़ें: IPL 2024: कब होता है 5-5 ओवर का मैच? जानें बारिश के बाद खेल के नियम